Dark Mode
  • day 00 month 0000
'मुसलमान ये फिल्म जरूर देखें...' फिल्म ‘हक’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले एक्टर इमरान हाशमी

'मुसलमान ये फिल्म जरूर देखें...' फिल्म ‘हक’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले एक्टर इमरान हाशमी

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर चर्चा में हैं। सोमवार को फिल्म हक (Haq) का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में किया गया, जहां एक्टर ने अपने किरदार और फिल्म के मुद्दे पर खुलकर बात की। इमरान हाशमी ने कहा कि “हर मुसलमान को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।” यह बयान आते ही हक मूवी ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगा।

 

शाह बानो केस पर आधारित है फिल्म ‘हक’

 

फिल्म हक 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा है। इस हक मूवी ट्रेलर में यामी गौतम शाह बानो (फिल्म में शाजिया बानो) के किरदार में नजर आ रही हैं, जबकि इमरान हाशमी उनके पति अब्बास के रोल में दिखेंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि शाजिया तलाक के बाद अपने बच्चों के हक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाती है। निर्देशक सुपर्णा एस वर्मा की यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

इमरान हाशमी का बयान – “पहली बार एक मुसलमान का नजरिया लाना पड़ा”

 

हक ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमरान हाशमी ने खुलासा किया कि फिल्म करते वक्त उन्होंने पहली बार एक मुसलमान के नजरिए से सोचा। उन्होंने कहा, “इस फिल्म में मुझे देखना था कि डायरेक्टर और राइटर ने केस को कितना बैलेंस तरीके से दिखाया है। कहीं फिल्म का नजरिया बायस्ड तो नहीं है? लेकिन मैं कह सकता हूं कि ये फिल्म पूरी तरह न्यूट्रल और प्रो-वुमन है।” इमरान हाशमी का कहना है कि फिल्म हक सामाजिक जागरूकता फैलाने वाली मूवी है, जो एक लिबरल मुस्लिम नज़रिया दिखाती है।

 

“हर मुसलमान को देखनी चाहिए ‘हक’” – इमरान हाशमी

 

जानकारी के मुताबिक, इमरान हाशमी ने कहा कि “मुस्लिम समुदाय को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए, क्योंकि वे इससे एक अलग जुड़ाव महसूस करेंगे। फिल्म ‘हक’ सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि ये समाज के लिए आईना है। उन्होंने कहा, “जब लोग थिएटर से बाहर निकलेंगे, तो उन्हें महसूस होगा कि ये कहानी बैलेंस और इंसाफ की आवाज़ है।” हक ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान इमरान ने यह भी जोड़ा कि उनका किरदार अब्बास “पूरी तरह सही या गलत नहीं, बल्कि ग्रे ज़ोन में है।”

 

यामी गौतम ने निभाया शाह बानो जैसा किरदार

 

यामी गौतम इस बार बेहद दमदार रोल में नजर आने वाली हैं। हक मूवी ट्रेलर में उन्होंने अपने किरदार के लिए एक 10 मिनट का लंबा मोनोलॉग बिना ब्रेक के शूट किया। उन्होंने कहा, “ये रोल मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है। यह फिल्म उन सभी महिलाओं की आवाज़ है, जो अपने हक के लिए समाज और कानून से लड़ती हैं।” यामी गौतम के इस बयान ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान सभी का दिल जीत लिया।

 

‘हक’ क्यों है एक जरूरी फिल्म?

 

फिल्म हक सिर्फ एक कोर्ट केस नहीं, बल्कि समाज के दो पहलुओं – धर्म और संविधान – के बीच संतुलन की कहानी है। इमरान हाशमी और यामी गौतम ने इसे बेहद संवेदनशील तरीके से पेश किया है। ट्रेलर में दिखाई गई बहस, भावनाएं और संवेदनाएं इस बात का सबूत हैं कि हक मूवी ट्रेलर एक सोचने पर मजबूर करने वाला सिनेमा है।

 

7 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म ‘हक’

 

हक ट्रेलर लॉन्च के बाद अब फैन्स बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म हक में इमरान हाशमी, यामी गौतम, शीबा चड्ढा और वर्तिका सिंह जैसे मजबूत कलाकार नजर आएंगे। इमरान हाशमी की इस फिल्म को एक क्लासिक कोर्टरूम ड्रामा कहा जा रहा है, जो समाज में महिलाओं के हक और न्याय की आवाज उठाती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करेThe India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?