Laughter Chefs 3 की कास्ट रिवील: पुरानी जोड़ियों के साथ नए चेहरों की एंट्री, मचने वाला है डबल धमाल
-
Anjali
- October 27, 2025
Laughter Chefs 3 में कॉमेडी और कुकिंग का जबरदस्त कॉम्बो, नए चेहरों संग लौटेगी मस्ती की रेसिपी
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी-कुकिंग शो Laughter Chefs 3 अब जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। फैंस के बीच इसकी जबरदस्त चर्चा है क्योंकि इस बार Laughter Chefs 3 cast में पुराने कंटेस्टेंट्स के साथ कई नए चेहरे भी शामिल हो गए हैं। दो सफल सीज़न के बाद मेकर्स अब तीसरे सीज़न में एंटरटेनमेंट और कुकिंग का डबल तड़का लगाने वाले हैं।
Laughter Chefs 3 की नई शुरुआत
टीवी पर आने वाला यह शो सिर्फ एक कुकिंग रियलिटी शो नहीं बल्कि एक एंटरटेनमेंट पैकेज है। कॉमेडी शो Laughter Chefs 3 में दर्शकों को इस बार भी खूब हंसी और धमाल देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Laughter Chefs 3 new cast में कई जाने-माने सेलेब्रिटीज़ की एंट्री हो चुकी है। इस बार शो में कॉमेडी के साथ-साथ ग्लैमर और नए चेहरों का मिक्स देखने को मिलेगा।
पुराने कंटेस्टेंट्स की वापसी
पिछले सीज़न के पसंदीदा कंटेस्टेंट्स एक बार फिर Laughter Chefs 3 का हिस्सा बनने जा रहे हैं। Laughter Chefs 3 cast में अली गोनी, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, अभिषेक कुमार, एल्विश यादव और समर्थ जुरेल की वापसी कन्फर्म हो चुकी है। ये सभी कंटेस्टेंट्स पहले भी अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों को हंसा चुके हैं, और अब फिर से Laughter Chefs 3 contestants के रूप में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
Laughter Chefs 3 में नई जोड़ियों की एंट्री
इस बार शो में ताज़ा ट्विस्ट है ,Laughter Chefs 3 new cast में कई नए सितारे जुड़े हैं जो पहली बार इस मंच पर नजर आएंगे। तेजस्वी प्रकाश, देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, ईशा मालवीय और विवियन डीसेना जैसे स्टार्स शो में अपनी केमिस्ट्री और कॉमेडी टाइमिंग से माहौल बनाने वाले हैं। Laughter Chefs 3 cast की जोड़ियों में एल्विश यादव-विवियन डीसेना, ईशा सिंह-ईशा मालवीय, तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी और कृष्णा-कश्मीरा जैसी मजेदार जोड़ियां दर्शकों को देखने को मिलेंगी।
होस्ट भारती सिंह फिर करेंगी धमाल
कॉमेडी शो Laughter Chefs 3 की पहचान मानी जाने वाली भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी इस सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी दर्शकों को पहले भी खूब पसंद आई थी, और अब फिर से यह जोड़ी Laughter Chefs 3 new cast के साथ मस्ती और कॉमेडी का डबल डोज देने के लिए तैयार है।
Laughter Chefs 3 कब होगा टेलीकास्ट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Laughter Chefs 3 ‘पति पत्नी और पंगा’ की जगह टेलीकास्ट होगा। जानकारी के अनुसार, इस शो का आखिरी एपिसोड 16 नवंबर को प्रसारित होगा और Laughter Chefs 3 का पहला एपिसोड 22 नवंबर से कलर्स टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा। हालांकि मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन शूटिंग शुरू हो चुकी है और Laughter Chefs 3 cast ने अपने सेट से फोटोज भी शेयर किए हैं।
दो सफल सीजन के बाद बढ़ी उम्मीदें
‘लाफ्टर शेफ्स’ ने अपने पहले दो सीजन से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई थी। अब तीसरे सीजन Laughter Chefs 3 में एंटरटेनमेंट, कुकिंग और कॉमेडी का लेवल और ज्यादा ऊंचा होने वाला है। सोशल मीडिया पर Laughter Chefs 3 contestants की जोड़ियों को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।
Laughter Chefs 3 cast में क्या खास?
इस सीजन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि पुराने और नए चेहरों का मेल दर्शकों को एक फ्रेश फील देगा। जहां अली गोनी और कृष्णा अभिषेक जैसी पुरानी जोड़ी हंसी का माहौल बनाएगी, वहीं तेजस्वी प्रकाश और विवियन डीसेना जैसे नए स्टार्स ग्लैमर का तड़का लगाएंगे। Laughter Chefs 3 new cast के साथ मेकर्स का मकसद है कि शो को और ज्यादा फैमिली एंटरटेनमेंट बनाया जाए।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है Laughter Chefs 3
जैसे ही Laughter Chefs 3 cast का खुलासा हुआ, सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और फोटो वायरल हो गए। इंस्टाग्राम और एक्स (Twitter) पर फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के साथ शो की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..