Dark Mode
  • day 00 month 0000
जय भानुशाली और माही विज ने लिया तलाक का फैसला, शादी के 14 साल बाद क्यों टूटा रिश्ता?

जय भानुशाली और माही विज ने लिया तलाक का फैसला, शादी के 14 साल बाद क्यों टूटा रिश्ता?

टीवी एक्टर जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज के रिश्ते पर आखिरकार विराम लग गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला कर लिया है। शादी के 14 साल बाद टूटा रिश्ता अब सुर्खियों में है। दोनों ने आपसी सहमति से अपना रिश्ता खत्म किया है। फैंस के लिए यह खबर बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि जय भानुशाली और माही विज टीवी के सबसे पसंदीदा कपल्स में गिने जाते थे।

 

जय भानुशाली और माही विज ने तलाक की पुष्टि की

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय भानुशाली माही विज तलाक की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दोनों कई महीनों से अलग रह रहे थे। उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। बताया जा रहा है कि जुलाई-अगस्त 2025 में तलाक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। टीवी एक्टर जय भानुशाली और माही विज अब अपने-अपने रास्ते जा चुके हैं।

 

2011 में हुई थी शादी, अब टूटा रिश्ता

 

जय भानुशाली और माही विज की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी। फैंस इन्हें "कपल गोल्स" के तौर पर देखते थे। लेकिन अब 14 साल बाद टूटा रिश्ता सबको हैरान कर रहा है। दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए काउंसलिंग और बातचीत की कोशिश की, लेकिन आखिरकार तलाक ही अंतिम फैसला बन गया।

 

जय भानुशाली और माही विज ने लिया तलाक का फैसला, शादी के 14 साल बाद क्यों टूटा रिश्ता?

 

तीन बच्चों के माता-पिता हैं जय और माही

 

जय भानुशाली और माही विज तीन बच्चों के माता-पिता हैं। 2017 में उन्होंने अपने हाउस हेल्प के दो बच्चों ,राजवीर और खुशी, को गोद लिया था। 2019 में माही विज ने बेटी तारा को जन्म दिया। तलाक के बाद भी दोनों ने मिलकर बच्चों की परवरिश करने का फैसला लिया है। जय भानुशाली माही विज तलाक के बावजूद दोनों बच्चों की कस्टडी को लेकर एकमत हैं।

 

रिश्ते में दरार की वजह क्या थी?

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, जय भानुशाली और माही विज के बीच रिश्ते में ट्रस्ट इश्यू यानी भरोसे की कमी सबसे बड़ी वजह रही। धीरे-धीरे गलतफहमियां बढ़ती गईं और दोनों के बीच दूरी आ गई। पहले दोनों साथ में व्लॉग्स बनाते थे, लेकिन पिछले साल से उन्होंने एक-दूसरे के साथ पोस्ट करना बंद कर दिया था। टीवी एक्टर जय भानुशाली को हाल ही में बेटियों के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया, जबकि माही विज बच्चों के साथ नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं।

 

माही विज ने तलाक की अफवाहों पर क्या कहा था

 

जुलाई में जब जय भानुशाली माही विज तलाक की खबरें सामने आई थीं, तब माही विज ने कहा था कि “अगर ऐसा है भी तो मैं क्यों बताऊं? लोग किसी के तलाक को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं? समाज में सिंगल मदर्स को अब भी अलग नजरिए से देखा जाता है।” उनकी यह प्रतिक्रिया उस वक्त काफी वायरल हुई थी।

 

जय भानुशाली और माही विज ने लिया तलाक का फैसला, शादी के 14 साल बाद क्यों टूटा रिश्ता?

 

फैंस के लिए भावनात्मक झटका

 

टीवी एक्टर जय भानुशाली और माही विज की जोड़ी टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। रियलिटी शोज़, अवॉर्ड फंक्शन और सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद थी। अब जब 14 साल बाद टूटा रिश्ता, फैंस सोशल मीडिया पर दुख और हैरानी जता रहे हैं।

 

जय भानुशाली और माही विज का प्रोफेशनल सफर

 

जय भानुशाली टीवी इंडस्ट्री में एक्टर और होस्ट दोनों रूपों में मशहूर हैं। वहीं माही विज ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘लाल इश्क’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में नजर आ चुकी हैं। दोनों ने साथ में कई रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया था। टीवी एक्टर जय भानुशाली और माही विज की लव स्टोरी से लेकर अब जय भानुशाली माही विज तलाक तक का सफर टीवी फैंस के लिए भावनात्मक रहा है।

 

आखिरी बार साथ दिखे थे बेटी तारा के बर्थडे पर

 

जय भानुशाली और माही विज आखिरी बार अगस्त 2024 में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर एक साथ नजर आए थे। उसके बाद दोनों सार्वजनिक रूप से कभी साथ नहीं दिखे। उस वक्त से ही जय भानुशाली माही विज तलाक की चर्चा तेज हो गई थी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?