Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने किया फिल्मों से किनारा,बताई वजह

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने किया फिल्मों से किनारा,बताई वजह

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 83 की उम्र में भी लगातार एक्टिव हैं। वहीं उनकी बेटी श्वेता बच्चन की बेटी यानी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने फिल्मों की चमक-दमक से दूरी बना ली है। जहां उनका भाई अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में एंट्री ले चुका है, वहीं नव्या नंदा ने किया फिल्मों से किनारा और अब अपने पिता निखिल नंदा का फैमिली बिजनेस संभालने की राह पर हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने खुद बताया कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्मों को "ना" कहा।

 

क्यों नहीं चुनी फिल्मों की राह?

 

जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने हाल ही में बताया कि उन्होंने हमेशा खुद को अलग पहचान देने की ठानी। उन्होंने कहा कि “मुझे फिल्मों से प्यार है, लेकिन मैं कैमरे के सामने नहीं, बल्कि असली दुनिया में काम करना चाहती हूं।” यही वजह है कि नव्या नंदा ने किया फिल्मों से किनारा और अपने पिता के साथ फैमिली बिजनेस में कदम रखा। उनका कहना है कि अगर किसी काम में 100% जुनून नहीं है, तो सिर्फ नाम के लिए उसे नहीं करना चाहिए।

 

पिता के नक्शे कदम पर चल रहीं नव्या नंदा

 

27 वर्षीय अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा अब अपने पिता निखिल नंदा के ट्रैक्टर बिजनेस एस्कॉर्ट्स कुबोटा में सक्रिय हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नव्या नंदा कंपनी में 0.02% हिस्सेदारी रखती हैं, जिसकी वैल्यू करीब 7 करोड़ रुपये है। कंपनी की कुल वैल्यू करीब 40,000 करोड़ रुपये बताई जाती है। फिल्मों से दूर रहकर नव्या नंदा ने किया फिल्मों से किनारा और अब पूरी तरह से फैमिली बिजनेस की कमान संभालने की तैयारी में हैं।

 

“मैं ट्रैक्टरों के बीच पली-बढ़ी हूं” – नव्या नंदा

 

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने बताया कि वो बचपन से ही ट्रैक्टरों के बीच पली-बढ़ी हैं। उन्होंने कहा, “मैंने खुद ट्रैक्टर असेंबल किया है और मुझे इस मशीन से बहुत लगाव है। मेरे दोस्त मेरा मजाक उड़ाते थे, लेकिन मुझे ट्रैक्टरों से बेहद प्यार है।” यही जुनून था जिसने उन्हें फैमिली बिजनेस की ओर खींचा और नव्या नंदा ने किया फिल्मों से किनारा।

 

"मुझे एक्टिंग में नहीं, बिजनेस में मजा आता है"

 

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने मोजो स्टोरी से बातचीत में कहा कि “मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी। मेरे लिए एक्टिंग से ज्यादा दिलचस्प अपने पिता के काम में भाग लेना था।” उन्होंने कहा कि वो एक एंटरप्रेन्योर बनकर समाज में बदलाव लाना चाहती हैं। इसलिए नव्या नंदा ने किया फिल्मों से किनारा और अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला किया।

 

बॉलीवुड से दूर लेकिन स्टारडम बरकरार

 

हालांकि नव्या नंदा फिल्मों में नहीं आईं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है। अमिताभ बच्चन की नातिन आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और बिजनेस इवेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने बताया कि वो ट्रैक्टर कंपनी में काम करने के साथ-साथ अपने NGO “प्रोजेक्ट नवेली” के जरिए महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी काम कर रही हैं।

 

भाई अगस्त्य बना एक्टर, बहन बनी बिजनेसवुमन

 

जहां अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने किया फिल्मों से किनारा, वहीं उनके भाई अगस्त्य नंदा ने फिल्म “द आर्चीज़” से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वो जल्द ही फिल्म “इक्कीस” में नजर आने वाले हैं। लेकिन नव्या ने साफ कहा कि उन्हें फैमिली बिजनेस में काम करने में ज्यादा रुचि है, न कि फिल्मों की ग्लैमरस दुनिया में।

 

अपने दम पर आगे बढ़ना चाहती हैं नव्या नंदा

 

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने कहा कि “मैं किसी के नाम या पहचान पर नहीं, बल्कि अपने काम से जानी जाना चाहती हूं। मैं अपने परदादा के विजन को आगे बढ़ा रही हूं।” उन्होंने बताया कि उन्होंने 3 साल तक बिजनेस ट्रेनिंग ली है ताकि फैमिली बिजनेस को सही दिशा में आगे ले जा सकें। यही कारण है कि नव्या नंदा ने किया फिल्मों से किनारा और कॉरपोरेट वर्ल्ड में अपना नाम बना रही हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?