Dark Mode
  • day 00 month 0000
मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे लंबे समय से

मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे लंबे समय से

बॉलीवुड और टीवी जगत में फिर शोक की लहर छा गई। मशहूर एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) का 25 अक्तूबर को दोपहर 2.30 बजे 74 वर्ष में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, सतीश किडनी से जुड़ी बीमारी से लम्बे समय से जूझ रहे थे। मशहूर प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उनके निधन की पुष्टि की है। जिसके बाद निधन के खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है।

 

सतीश शाह के निधन के बाद से फिल्म और टीवी जगत में मातम पसर गया है। एक्टर सतीश शाह ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया। घर-घर में फेमस टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु का किरदार निभाया था। सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्म से की थी।


बॉलीवुड और टीवी एक्टर सतीश शाह की पहली पिक्चर 'भगवान परशुराम' थी। अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सतीश शाह का शव बांद्रा के उनके कलमवीर स्थित घर लाया जाएगा और फिर कल यानी 26 अक्टूबर को अंतिम संस्कार होगा।

 

बॉलीवुड और टीवी एक्टर सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा जेवियर कॉलेज से पूरी की और इसके बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म और एक्टिंग की पढ़ाई की। 1972 में उन्होंने डिजाइनर मधु शाह से विवाह किया। कोरोना काल में भी उन्होंने कोविड का सामना किया और जल्द ही स्वस्थ हुए।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?