Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 16 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 16 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • मेहंदीपुर बालाजी धाम में संकट मोचन श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर दीया कुमारी ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने इस पावन अवसर को जनकल्याण की प्रार्थना से जोड़ा।

 

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जनहित की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने 2014 से पहले और बाद की स्थितियों की तुलना पर जोर देते हुए बताया कि जीएसटी स्लैब घटाकर दो कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक महंगाई के बीच भारत में महंगाई दर में कमी आई है।

 

  • राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने रामाखेड़ा में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय हैडबॉल प्रतियोगिता (छात्र-छात्रा 14 वर्ग) के समापन समारोह में भाग लिया। उन्होंने खेल भावना, अनुशासन और उत्साह से भरे आयोजन की सराहना करते हुए प्रतिभागियों व आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।

 

  • डीग के मोहन स्वरूप मोनी राजकीय चिकित्सालय में इंचार्ज डॉ. गजेंद्रपाल सिंह ने वार्ड का निरीक्षण किया और गंदगी, सफाई व खराब एसी जैसी खामियों पर संबंधित कर्मचारियों को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने खुद एसी की जांच की और व्यवस्था बिगड़ने पर तुरंत सूचना देने को कहा।

 

  • बीकानेर लूणकरणसर के अजय गोदारा ने यूक्रेन से एक मार्मिक वीडियो भेजकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है। पढ़ाई के लिए गए अजय का आरोप है कि उसे किचन में काम दिलाने के बहाने सेना में भर्ती कर बॉर्डर पर भेज दिया गया। युद्ध क्षेत्र की भयावह स्थिति ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है

 

  • कोटा ग्रामीण पुलिस ने मोडक थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय तस्करों से 303 किलो गांजा और दो लग्जरी कारें बरामद कीं। गिरफ्तार अभियुक्त नरेश धाकड़ और सैफ अली ने गांजा आंध्रप्रदेश से भीलवाड़ा लाने की बात कबूल की। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 51 लाख रुपये आंकी गई है।

 

  • भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन चुनाव में चौधरी जसवीर सिंह राणा ने 829 वोटों के साथ भारी बहुमत से जीत दर्ज की। शांतिपूर्ण माहौल में हुए चुनाव में कुल 1349 वोट मान्य घोषित किए गए। जीत के बाद समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर विजय जुलूस निकाला

 

  • बीकानेर प्रवास पर आए राजस्थान राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निकायों और ग्राम पंचायतों के विकास के लिए रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत भाजपा तीन अभियानों पर काम कर रही है और जीएसटी स्लैब में कमी से जनता को राहत मिलेगी।

 

  • डीग में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सेवा पखवाड़ा-2025 को जनसेवा का महापर्व बताते हुए अधिकारियों को शिविरों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये शिविर केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि समाज के उत्थान की मिसाल हैं। शिविरों में घर-घर जानकारी पहुंचाने, सफाई, चिकित्सा और योजनाओं के समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया गया

 

  • भिवाड़ी पुलिस ने बंद फ्लैटों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और 5 लाख रुपये के जेवर बरामद किए। आरोपी दिन में कचरा बीनने और सफाई के बहाने फ्लैटों की रेकी करते थे।

 

  • बीकानेर में अभियंता दिवस के अवसर पर बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके अनुभव और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लिया और बुजुर्गों को सम्मानित कर उनके प्रति आभार जताया।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?