Dark Mode
  • day 00 month 0000
लीक हुई कांतारा: चैप्टर 1 की कहानी, नागा साधु बने ऋषभ शेट्टी, 300 ई. के कदंब वंश की दास्‍तान

लीक हुई कांतारा: चैप्टर 1 की कहानी, नागा साधु बने ऋषभ शेट्टी, 300 ई. के कदंब वंश की दास्‍तान

ऋषभ शेट्टी की अगली ब्लॉकबस्टर प्रीक्वल:

 

अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली कांतारा चैप्टर 1 की कहानी अब फैंस के सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीक हुई कांतारा के अनुसार इस प्रीक्वल में ऋषभ शेट्टी नागा साधु के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का प्‍लॉट 300 ईस्वी के कदंब वंश के समय वनवासियों के रहस्यमय जंगलों में घटित होता है।

 

कहानी और सिनॉप्सिस का खुलासा:


टिकटिंग साइट 'फैंडैंगो' पर लिस्ट होने के बाद पता चला कि कांतारा चैप्टर 1 की कहानी 2022 में आई 'कांतारा' में दिखाए गए धार्मिक अनुष्ठानों की उत्पत्ति को दर्शाती है। यहाँ दर्शक बनवासी जंगलों में जाएंगे, जहां ऋषभ शेट्टी की भिड़ंत अलौकिक शक्तियों और आदिवासी संघर्ष के साथ दर्शाई जाएगी। फिल्म में पारंपरिक देवता पंजुरली और गुलिगा की उत्पत्ति की कहानी भी दिखाई जाएगी।

 

नागा साधु ऋषभ शेट्टी की खास भूमिका:


लीक हुई कांतारा के मुताबिक, ऋषभ शेट्टी नागा साधु के रूप में मानव और दिव्य के बीच पुल का काम करेंगे। फिल्म में उनके किरदार में रहस्य, युद्ध और अलौकिक शक्तियों का तड़का देखने को मिलेगा। यह सिर्फ एक प्रीक्वल नहीं, बल्कि 300 ई. के कदंब वंश में घटित मिथक की दास्तान भी है।

 

कास्ट, बजट और रिलीज डेट:


कांतारा चैप्टर 1 के डायरेक्टर, राइटर और लीड एक्टर भी ऋषभ शेट्टी ही हैं। फिल्म का निर्माण विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये है और यह 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम और राकेश पुजारी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

वैश्विक रिलीज और भाषाओं की जानकारी:


लीक हुई कांतारा की जानकारी के मुताबिक, फिल्म 30 से अधिक देशों में रिलीज होगी। इसमें कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी, बंगाली और अंग्रेजी जैसी भाषाओं में दर्शकों को रोमांचक अनुभव मिलेगा। ऋषभ शेट्टी की भिड़ंत और उनका नागा साधु अवतार इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है।

 

फैंस की उत्सुकता:


तीन साल पहले आई 'कांतारा' की सफलता के बाद से ही फैंस इस प्रीक्वल के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब लीक हुई कांतारा के जरिए सब जान चुके हैं कि फिल्म में नागा साधु ऋषभ शेट्टी के किरदार के जरिए वनवासियों, अलौकिक शक्तियों और दैवीय परंपरा का जादू बड़े पर्दे पर नजर आएगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?