Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान के 18 सितंबर 2025 के टॉप 11 समाचार

राजस्थान के 18 सितंबर 2025 के टॉप 11 समाचार

  • उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जंतर मंतर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में भाग लेकर स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया और स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।
  • वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर के वार्ड में 40 लाख रूपए की लागत से होने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं और सतत विकास से अजमेर उत्तर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना हमारी प्रतिबद्धता है।
  • बीकानेर में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने अंबेडकर भवन में शहरी सेवा समिति का निरीक्षण करते हुए विभिन्न स्वीकृति पत्र वितरित किए और नगर निगम के केंद्र का अवलोकन किया । इस दौरान जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
  • डीग में सेवा पखवाड़ा शिविर-2025 का शुभारंभ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह और विधायक डॉ. शैलेश सिंह के नेतृत्व में रक्तदान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर के साथ हुआ, जिसमें क्षेत्रीय अस्पतालों को नई एम्बुलेंस भी प्रदान करने की घोषणा की गई।
  • बीकानेर में पीएम मोदी के जन्म दिवस पर पूर्व UIT चेयरमैन महावीर द्वारा केसर युक्त दूध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाग लिया और सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि विकलांगों की सेवा, दूध और फल वितरण जैसे कई सेवा कार्य चल रहे हैं।
  • भिवाड़ी की एक सोसायटी में दिनदहाड़े दो बदमाशों के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया, जहां बदमाश पांचवीं मंजिल से भागने की कोशिश में पकड़े गए । गेट बंद और हाई-फाई सिक्योरिटी के बावजूद चोरों की घुसपैठ ने सुरक्षा एजेंसी की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
  • सीएम भजनलाल शर्मा 19 सितंबर को बारां के दौरे पर रहेंगे, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने अधिकारियों की बैठक लेकर हेलीपेड, सुरक्षा, मंच, सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर उन्होंने समयबद्ध तैयारियों पर जोर दिया।
  • टोंक के सआदत अस्पताल परिसर में वयोश्री और एडिप योजनाओं के तहत 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिसमें कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व जिलाप्रमुख ने भाग लिया।
  • तिजारा के बाबा बलदेव दास मंदिर में पूर्व सांसद ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सेवा व आस्था का अद्भुत संदेश दिया। कार्यक्रम में सामाजिक एकता और सेवा भावना को बढ़ावा मिला।
  • बीकानेर में जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों ने शहर की दीवारों पर वाल पेंटिंग का कार्य किया, जिसमें संभागीय आयुक्त ने इसे स्वच्छता और शहर की धरोहर जोड़ने का अभियान बताया।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने “सेवा पर्व पखवाड़ा” के तहत बोराज ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए एवं विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में बाल वाटिका का शुभारंभ करते हुए इसे नौनिहालों की शिक्षा का मजबूत आधार बताया।

    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?