उद्धव ठाकरे का फडणवीस सरकार पर हमला: किसान कर्जमाफी की तारीख को बताया ‘अस्वीकार्य’
-
Shweta
- November 5, 2025
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर फडणवीस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कृषि ऋण माफी को लेकर सरकार द्वारा तय की गई 30 जून, 2026 की तारीख किसानों के साथ अन्याय है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। ठाकरे ने कहा कि जब किसान अभी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, तो सरकार को तुरंत राहत देनी चाहिए, न कि सालों बाद का वादा करना चाहिए।
किसानों के बीच पहुंचे उद्धव ठाकरे
बुधवार (5 नवंबर) को उद्धव ठाकरे ने अपने चार दिवसीय मराठवाड़ा दौरे की शुरुआत की। वे छत्रपति संभाजीनगर के पैठण तालुका के नांदर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। ठाकरे ने कहा कि फडणवीस सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है और किसान कर्जमाफी पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने आगे कहा कि यदि राज्य सरकार किसानों की मदद में गंभीर होती, तो इतनी लंबी समयसीमा नहीं रखती।
फडणवीस सरकार की योजना पर सवाल
उद्धव ठाकरे ने कहा कि फडणवीस सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जब तक ऋण माफी लागू नहीं होती, तब तक क्या किसानों को अपनी किश्तें चुकानी होंगी? उन्होंने सवाल उठाया कि “अगर अगले वर्ष जून में कर्ज माफ होना है, तो किसान तब तक भुगतान कैसे करेंगे? उनकी आर्थिक हालत पहले से ही खराब है।” ठाकरे ने कहा कि सरकार किसानों को भ्रमित कर रही है और कर्जमाफी का फैसला टाल रही है।
कर्जमाफी में देरी से नाराजगी
किसान कर्जमाफी को लेकर नाराजगी जताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह तारीख किसानों के साथ मजाक है। उन्होंने मांग की कि किसानों को अभी 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाए और साथ ही तुरंत ऋण माफ किया जाए। ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार ने जब राज्य में सत्ता संभाली थी, तब उन्होंने कर्जमाफी लागू की थी, और अब फडणवीस सरकार को भी वही करना चाहिए।
कर्जमाफी को लेकर ठोस कदम की जरूरत
ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले ही इस विषय पर अध्ययन किया था और रिपोर्ट अब भी सरकार के पास है, इसलिए “नए अध्ययन” की बात महज बहाना है। उन्होंने कहा कि किसान अभी संकट में हैं बारिश, फसल नुकसान और बढ़ते खर्चों से परेशान हैं। ऐसे में किसान कर्जमाफी का फैसला टालना गैरजिम्मेदाराना है।
महाराष्ट्र राजनीति में बढ़ी हलचल
महाराष्ट्र राजनीति में ठाकरे के इस बयान के बाद हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने भी ठाकरे के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि फडणवीस सरकार किसानों के मुद्दों पर असंवेदनशील है। वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार हर स्तर पर किसानों की मदद कर रही है।
उद्धव ठाकरे ने अपने दौरे के दौरान कहा, “हम केवल वादे नहीं करते, किसानों के साथ खड़े हैं। अगर सरकार अब कर्जमाफी नहीं देती, तो हम सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेंगे।” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राजनीति में किसानों के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि यही राज्य की रीढ़ हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..