Dark Mode
  • day 00 month 0000
संजय राउत पर फडणवीस का पलटवार: जिनके घर शीशे के हों, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते

संजय राउत पर फडणवीस का पलटवार: जिनके घर शीशे के हों, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी के नए कार्यालय के निर्माण को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) द्वारा लगाए गए बीजेपी पार्टी कार्यालय के लिए अवैध भूमि अधिग्रहण के आरोपों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा है कि "बीजेपी कांच के घर में नहीं रहती है, जिनके घर कांच के हैं वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेकते हैं।"

 

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भूमि पूजन समारोह से पहले आरोपों पर प्रतिक्रिया देते कहा, “मुझे पहले से पता था कि भूमि पूजन के दिन कुछ नेता आरोप लगाएंगे, इसलिए हमने पहले ही तय कर लिया था कि पार्टी ऑफिस की ज़मीन सभी नियमों और बीएमसी की मंज़ूरी के साथ खरीदी जाएगी।”हमको कोई सरकारी जमीन नहीं चाहिए ना ही कोई छूट चाहिए। हम हमारी हक की जमीन पर यह मुख्यालय बनाएंगे।

 

फडणवीस ने संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं मारा करत। जिन लोगों को जमीन हड़पने की आदत है वो हमसे सवाल ना पूछे। सीएम ने कहा कि यह भवन किसी व्यावसायिक या व्यक्तिगत उपयोग के लिए नहीं, बल्कि आम लोगों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और उस समय जब राज्य में चुनाव हुए थे तो उन्होंने महाराष्ट्र के हर जिले में पार्टी कार्यालय बनाने की जरूरत पर जोर दिया था। जहां, आम आदमी न्याय की गुहार लगा सके और जहां पार्टी कार्यकर्ता घर जैसा महसूस कर सके।


शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मुंबई के मरीन लाइन्स इलाके में बीजेपी के नए कार्यालय के लिए जमीन के प्लॉट को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में राउत ने दावा किया था कि जमीन मूल रूप से एक परिवार की थी जिसने बिना अनुमति के प्लॉट के एक हिस्से को कई बैंकों के पास गिरवी रखा था।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?