Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी :अब मिलेगा Google AI Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री ,जानें कैसे उठाएं फायदा

Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी :अब मिलेगा Google AI Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री ,जानें कैसे उठाएं फायदा

Jio यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। रिलायंस जियो ने Google के साथ साझेदारी करते हुए अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है। अब Jio यूजर्स को 18 महीनों तक Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसकी कीमत ₹35,100 है। यह Jio ऑफर 2025 खास तौर पर 5G अनलिमिटेड प्लान यूजर्स के लिए है।

 

Airtel के बाद अब Jio की एंट्री

 

हाल ही में Airtel ने अपने ग्राहकों को Perplexity Pro का फ्री एक्सेस देना शुरू किया था। ऐसे में अब Jio यूजर्स के लिए भी Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया गया है। इस Jio फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर के तहत 18 से 25 साल की उम्र वाले युवा, जिनके पास 5G अनलिमिटेड प्लान (₹349 या उससे अधिक) है, उन्हें यह फ्री प्लान मिलेगा। कंपनी ने बताया कि जल्द ही यह Google AI Pro Jio यूजर्स के लिए ऑफर सभी के लिए लागू कर दिया जाएगा।

 

क्या-क्या मिलेगा Google AI Pro में?

 

Google AI Pro Jio यूजर्स के लिए इस ऑफर में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। यूजर्स को Google Gemini 2.5 Pro का एक्सेस मिलेगा, जिसमें Deep Research, 1 मिलियन टोकन कॉन्टेक्स्ट और हाई-स्पीड प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं हैं। साथ ही Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल से AI इमेज और वीडियो जनरेशन की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, Jio यूजर्स को 2TB का Google Cloud Storage मिलेगा, जिसे Gmail, Drive, Photos और WhatsApp चैट बैकअप के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

कैसे करें Google AI Pro एक्टिवेट?

 

अगर आप एक Jio यूजर हैं और यह Jio फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें —

  • अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप खोलें।
  • ऐप में दिख रहे Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन वाले बैनर पर क्लिक करें।
  • “Claim Now” पर टैप करें और अपनी डिटेल्स भरें।
  • आपका Gmail ID इस सब्सक्रिप्शन से लिंक होगा।
  • अगर आप अभी पात्र नहीं हैं, तो “Register Interest” पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं।

इस तरह Jio ऑफर 2025 के तहत आप बिना किसी शुल्क के 18 महीनों तक Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं।

 

किन्हें मिलेगा यह ऑफर?

 

कंपनी ने साफ किया है कि शुरुआती चरण में यह ऑफर केवल 18–25 साल के Jio यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन धीरे-धीरे Google AI Pro Jio यूजर्स के लिए यह सुविधा सभी यूजर्स तक पहुंचाई जाएगी। शर्त यह है कि यूजर को पूरे 18 महीने तक 5G अनलिमिटेड प्लान पर एक्टिव रहना होगा।

 

क्यों खास है Google AI Pro?

 

Google AI Pro Jio यूजर्स के लिए यह सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन नहीं बल्कि एक स्मार्ट असिस्टेंट जैसा है। इसमें यूजर्स को Notebook LM, Gemini 2.5 Pro, और Nano Banana जैसे एडवांस टूल्स का एक्सेस मिलेगा। यह Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन रिसर्च, प्रोजेक्ट वर्क, इमेज-वीडियो जनरेशन और डाटा स्टोरेज में मदद करेगा। यानी अब Jio यूजर्स के लिए पढ़ाई, रिसर्च और क्रिएटिव काम सब आसान हो जाएंगे।

 

भारत में AI सर्विस की नई रेस

 

OpenAI और Perplexity के बाद अब Google ने Jio ऑफर 2025 के जरिए भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का कदम उठाया है। भारत की विशाल यूजर बेस को देखते हुए यह साझेदारी एआई मार्केट में गेम-चेंजर साबित हो सकती है। अब जब Jio यूजर्स को 18 महीने का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, तो यह न केवल डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देगा बल्कि युवा पीढ़ी को एआई टेक्नोलॉजी से भी जोड़ देगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?