Dark Mode
  • day 00 month 0000
दीपोत्सव 2025 पर दिखा ठाकरे ब्रदर्स की एकता का उजाला, क्या बीएमसी चुनाव 2025 में होगा गठबंधन?

दीपोत्सव 2025 पर दिखा ठाकरे ब्रदर्स की एकता का उजाला, क्या बीएमसी चुनाव 2025 में होगा गठबंधन?

महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में एक महत्वपूर्ण और नया मोड़ देखने को मिला जब ठाकरे ब्रदर्स (Thackeray Brothers) यानी उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने एक बार फिर सार्वजनिक मंच पर साथ आकर सभी को चौंका दिया। बता दें कि मुंबई के प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क में MNS पार्टी द्वारा दीपोत्सव 2025 (Deepotsav 2025) समारोह आयोजित किया गया था। वहीं इस भव्य दीपोत्सव समारोह में शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), MNS पार्टी (MNS Party) के प्रमुख राज ठाकरे, और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे अपने-अपने परिवारों के साथ शामिल हुए।


शिवतीर्थ से शिवाजी पार्क तक साथ

वहीं महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में यह पहला मौका नहीं है जब ठाकरे ब्रदर्स (Thackeray Brothers) ने मेल-मिलाप दिखाया हो, लेकिन इस बार का अवसर विशेष था। वहीं दीपोत्सव 2025 (Deepotsav 2025) की शुरुआत तब हुई जब उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे (Raj Thackeray) के निवास 'शिवतीर्थ' पहुंचे। इसके बाद दोनों भाई एक साथ कार में बैठकर कार्यक्रम स्थल शिवाजी पार्क पहुंचे। जानकारी के अनुसार इस आयोजन के दौरान दोनों ने दीप जलाकर दीपोत्सव समारोह (Deepotsav Celebrations) का उद्घाटन किया। इस आयोजन ने ना केवल मुंबईवासियों का ध्यान खींचा, बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया।

पिछले दो महीने में कई मुलाकातें


बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में ठाकरे ब्रदर्स (Thackeray Brothers) के बीच पिछले दो महीने में करीब छह बार मुलाकातें हो चुकी हैं, जिनमें से दो बैठकें बंद दरवाजों के पीछे हुई थीं। इससे यह साफ हो गया है कि सिर्फ सार्वजनिक कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि रणनीतिक स्तर पर भी दोनों नेताओं के बीच विचार-विमर्श हो रहा है। इसी के साथ कुछ हफ्ते पहले राज ठाकरे ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की थी। इससे पहले, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी राज ठाकरे के घर शिवतीर्थ का दौरा किया था। इन मुलाकातों से यह संदेश साफ जाता है कि शिव सेना और MNS पार्टी (MNS Party) अब राजनीतिक रूप से एक साथ आने की तैयारी कर रही हैं।


बीएमसी चुनाव 2025 में साथ नजर आ सकते हैं ठाकरे ब्रदर्स


जानकारों का कहना है कि- इन मुलाकातों और दीपोत्सव समारोह (Deepotsav Celebrations) में एकजुटता से यह संकेत मिल रहा है कि बीएमसी चुनाव 2025 (BMC Elections 2025) में ठाकरे ब्रदर्स साथ आ सकते हैं। हालांकि अभी तक न तो सीटों के बंटवारे को लेकर कोई औपचारिक घोषणा हुई है, और न ही गठबंधन की पुष्टि की गई है, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics)में इस संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसके अलावा शिव सेना (यूबीटी) को जहां शिवसैनिकों का पारंपरिक समर्थन प्राप्त है, वहीं MNS पार्टी की पकड़ शहरी मराठी वोट बैंक पर है। यदि यह दोनों दल बीएमसी चुनाव 2025 में साथ आते हैं, तो यह गठबंधन मौजूदा राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह बदल सकता है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?