Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार विधानसभा चुनाव : अमित शाह का चुनावी हमला, 'जंगलराज' बनाम विकास की जंग

बिहार विधानसभा चुनाव : अमित शाह का चुनावी हमला, 'जंगलराज' बनाम विकास की जंग

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के पहले चरण की वोटिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जमुई में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया । वहीं अमित शाह ने विपक्ष पर बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बार फिर से तीखा हमला बोला। अमित शाह ने लालू यादव का परिवार (Lalu Yadav family) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पार्टी पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि पहले चरण की वोटिंग में जनता ने 'जंगलराज' को पूरी तरह नकार दिया है ।


अमित शाह का विपक्ष पर तीखा निशाना

बता दें कि अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि- अगर हम जीतते हैं तो बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए एक नया विभाग बनाएंगे, लेकिन अगर लालू यादव का परिवार (Lalu Yadav family) जीतता है, तो वे 'अपहरण विभाग' खोलेंगे। इसी के साथ अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को 'विकास बनाम जंगलराज' की लड़ाई बताया और कहा कि बिहार की राजनीति को फिर से 'जंगलराज' की ओर नहीं जाने देंगे । वहीं लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पार्टी को लेकर अमित शाह ने कहा कि- सूपड़ा साफ हो गया है, जनता ने पहले चरण में ही फैसला सुना दिया है ।

'जमुई में बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे'

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जमुई में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि- 11 नवंबर को जमुई में बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे। अब जानकारों का मानना है कि- यह बयान राहुल गांधी पर कटाक्ष के रूप में देखा गया, जिनका इटली से पारिवारिक संबंध है ।


बिहार में विकास बनाम जंगलराज


बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर बिहार की राजनीति में विकास बनाम जंगलराज देखने को मिल रहा है। बता दें कि अमित शाह ने कहा कि- पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की राजनीति (Bihar Politics) को विकास की दिशा में मोड़ा है। वहीं सड़कों, पुलों, इथेनॉल कारखानों और चीनी मिलों का बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव का परिवार के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि- उस दौर में बारातों के साथ कट्टा लेकर लोग फिरौती मांगने आते थे। जंगलराज के कारण 20 से अधिक नरसंहार हुए और बिहार के कल-कारखाने बंद हो गए।


बिहार की राजनीति में सरगर्मी तेज

बताया जा रहा है कि- बिहार विधानसभा चुनाम (Bihar Assembly Elections) के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है, वहीं अब बिहार की राजनीति में दूसरे फेज के मतदान को लेकर प्रचार तेज है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जुमई में चुनावी रैली में अमित शाह ने बार-बार लालू यादव का परिवार (Lalu Yadav family) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है। वहीं बिहार की जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है। अब बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में यह चुनाव एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?