Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी आज आरा और भागलपुर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

PM मोदी आज आरा और भागलपुर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, PM मोदी आज भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान और अररिया के फारबिसगंज में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा एनडीए के प्रचार अभियान का सबसे बड़ा आयोजन बताया जा रहा है।

 

भागलपुर में PM मोदी की बड़ी रैली – जनता से जीत का आशीर्वाद मांगेंगे

 

जानकारी के मुताबिक, PM मोदी आज सुबह भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित किया गया है। बिहार चुनाव 2025 में यह जनसभा इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहले चरण के मतदान के दिन हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की जनता से एनडीए प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगेंगे और विकास योजनाओं पर अपनी बात रखेंगे।

 

विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में मोदी की हुंकार

 

जानकारी के अनुसार, इस जनसभा में भागलपुर, बांका, नाथनगर, पीरपैंती, सुल्तानगंज, और कहलगांव जैसे विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। PM मोदी इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। बिहार चुनाव 2025 में इन सीटों पर एनडीए के लिए यह जनसभा निर्णायक मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा के इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा: सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा को देखते हुए प्रशासन ने भागलपुर और अररिया दोनों जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। PM मोदी की जनसभा के लिए हवाई अड्डा मैदान और आसपास के इलाकों में सैकड़ों पुलिसकर्मी और एसपीजी कमांडो तैनात हैं। बिहार चुनाव 2025 के इस अहम मौके पर पहले चरण के मतदान के बीच सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कोई चूक न होने देने की तैयारी की है।

 

अररिया के फारबिसगंज में PM मोदी की दूसरी जनसभा

 

PM मोदी आज अररिया के फारबिसगंज में भी विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा का दूसरा बड़ा पड़ाव होगा। यहां वे अररिया, नरपतगंज, सिकटी, रानीगंज, जोकीहाट, त्रिवेणीगंज, बनमनखी और छातापुर जैसे विधानसभा क्षेत्रों की जनता से एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे। बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान पीएम मोदी की यह रैली एनडीए के लिए माहौल बनाने का काम करेगी।

 

भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। PM मोदी की रैली के लिए विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान में भाजपा और एनडीए पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि PM मोदी की मौजूदगी से जनता में नई ऊर्जा आई है और मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।

 

सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान पर प्रशासन की नजर

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े प्रोटोकॉल लागू किए हैं। PM मोदी की सभा के लिए हवाई अड्डा परिसर को नो-फ्लाइ जोन घोषित किया गया है। बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच किसी भी सुरक्षा चूक से बचने के लिए एसपीजी और स्थानीय पुलिस ने सयुंक्त अभ्यास भी किया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे।

 

PM मोदी का संदेश – पहले मतदान, फिर जलपान

 

PM मोदी ने बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान को लेकर जनता से अपील की है कि “पहले मतदान, फिर जलपान” का संकल्प निभाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा के दौरान वे बार-बार मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने का आग्रह कर रहे हैं। PM मोदी ने कहा कि युवाओं को पहली बार मतदान का अधिकार मिला है, उन्हें यह अवसर पूरी जिम्मेदारी से निभाना चाहिए।

 

पहले चरण के मतदान में दिखा जोश, मोदी रैली से बढ़ी राजनीतिक गर्मी

 

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच PM मोदी की रैली ने प्रदेश में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा के तहत आयोजित दोनों जनसभाएं एनडीए के लिए निर्णायक मानी जा रही हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग रैलियों को देखने पहुंच रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि PM मोदी के भाषण से एनडीए के वोट बैंक पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

 

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?