Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनाव 2025: जनता मालिक है, जो पलायन रोकेगा हम उसी के साथ – तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

बिहार चुनाव 2025: जनता मालिक है, जो पलायन रोकेगा हम उसी के साथ – तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान पटना में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता मालिक है और वही असली ताकत रखती है।”

 

जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ा – तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने मतदान केंद्र पर मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, “माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, लेकिन जनता का आशीर्वाद उससे भी बड़ा होता है।”उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट का इस्तेमाल अवश्य करें क्योंकि हर वोट की अहमियत होती है।

 

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता पाने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को दिशा देने का चुनाव है। “जो सरकार आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी और बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसी के साथ रहेंगे।”

 

राजनीति नहीं, जनता की आवाज उठाना मकसद

महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनका मकसद केवल राजनीति करना नहीं है, बल्कि जनता की समस्याओं को आवाज देना है। उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसी सरकार चाहिए जो युवाओं को काम दे, किसानों की समस्याओं को सुलझाए और शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे।

उन्होंने कहा कि “हम सिर्फ नारेबाज़ी के लिए मैदान में नहीं हैं। हमारा मिशन है – एक ऐसा बिहार बनाना जहां कोई युवा पलायन के लिए मजबूर न हो और हर परिवार को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिले।”

 

लोहिया और कर्पूरी ठाकुर की विरासत को आगे बढ़ाना

अपने बयान में तेज प्रताप यादव ने कहा, “हमारी विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है। हमारा विश्वास सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन और क्रांति के सिद्धांतों में है।”
उन्होंने कहा कि इस विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए वे मैदान में हैं और बिहार चुनाव 2025 इस परिवर्तन की दिशा तय करेगा।

 

तेज प्रताप ने कहा कि जैसे लालू प्रसाद यादव ने गरीबों और पिछड़ों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाया, वैसे ही अब नई पीढ़ी उस सोच को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि “लालू प्रसाद यादव जी की सोच ने बिहार की राजनीति को नई दिशा दी है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि उसे आगे लेकर जाएं।”

 

मुख्यमंत्री पद पर बोले तेज प्रताप यादव

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो तेज प्रताप यादव ने मुस्कुराते हुए कहा, “जैसे हमारे पिता लालू प्रसाद यादव कहा करते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर जनता हमें मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, तो हम क्यों पीछे हटें।”उन्होंने आगे कहा कि “हम सत्ता के लोभी नहीं हैं। अगर जनता चाहेगी तो हम जिम्मेदारी निभाएंगे, लेकिन हमारा असली उद्देश्य जनता की सेवा है, कुर्सी नहीं।”

 

बदलाव की ओर बढ़ता बिहार

बिहार चुनाव 2025 में तेज प्रताप यादव का यह बयान युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने रोजगार, पलायन, शिक्षा और किसान हित जैसे मुद्दों को चुनावी बहस के केंद्र में ला दिया है।उन्होंने कहा कि “14 तारीख को फैसला जनता करेगी। जो जनता के साथ चलेगा, वही असली विजेता होगा।”

 

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने बयान से यह साफ कर दिया कि उनकी राजनीति जनता की आकांक्षाओं से जुड़ी है। वे कहते हैं – “जनता मालिक है, वही चीजें बनाती और बिगाड़ती है।”

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?