Dark Mode
  • day 00 month 0000
चिराग पासवान का आरजेडी पर बड़ा हमला, कहा- ‘गलती से आ गए तो बिहार में मचा देंगे आतंक’

चिराग पासवान का आरजेडी पर बड़ा हमला, कहा- ‘गलती से आ गए तो बिहार में मचा देंगे आतंक’

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार (05 नवंबर, 2025) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेताओं की सोच और कार्यशैली आज भी 90 के दशक जैसी है, जब बिहार में अराजकता और डर का माहौल हुआ करता था।

‘आरजेडी की सभाओं में अराजकता, 90 के दशक का माहौल फिर लौटेगा’

चिराग पासवान ने कहा कि आरजेडी की सभाओं में अराजकता का माहौल रहता है। उन्होंने कहा, “इनकी सभाओं में देखिए कि किस तरह का हुड़दंग मचता है। गोली-बारूद और दहशत फैलाना इनके कल्चर में रहा है। यह वही 90 का दशक है जब लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे।”

 

चिराग पासवान ने आगे कहा, “ये लोग ऐसे गानों को प्रोमोट कर रहे हैं जिनसे समाज में नफरत फैलती है। अभी तो ये सत्ता से दूर हैं, अगर ये गलती से आ गए तो बिहार में आतंक मचा देंगे।” उन्होंने कहा कि जनता अब जाग चुकी है और बिहार चुनाव 2025 में इस तरह की राजनीति को जवाब देगी।

 

राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “अगर देश के नेता प्रतिपक्ष की खुद की सोच ऐसी है कि वे सेना को धर्म और जाति में बांट रहे हैं, तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात नहीं हो सकती।”

 

उन्होंने सवाल उठाया, “अगर आपको इतनी ही चिंता है तो बताइए ना, इतने वर्षों तक देश की सत्ता में कौन था? तब क्यों नहीं आपने सेना के लिए कुछ किया? आज चुनाव आते ही ये बातें याद आती हैं।”

 

चिराग पासवान ने कहा कि सेना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। “चुनाव के समय आप ध्रुवीकरण की बात करते हैं, लेकिन हमेशा एक मर्यादा रखनी चाहिए। सेना देश की शान है, उसे किसी भी राजनीतिक बहस में नहीं लाना चाहिए।”

 

लोक जनशक्ति पार्टी की रणनीति पर बोले चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार चुनाव 2025 में सकारात्मक एजेंडे के साथ मैदान में है। उन्होंने कहा कि जनता विकास चाहती है, न कि अराजकता। “हमारी पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों पर लड़ती है। हम चाहते हैं कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सुधार हो।”

 

उन्होंने यह भी कहा कि एलजेपी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं। “हम किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य के पक्ष में काम कर रहे हैं। हमारा मकसद यह है कि बिहार को फिर से विकास की राह पर लाया जाए।”

 

नफरत की राजनीति को नकारेगा बिहार

चिराग पासवान ने कहा कि आरजेडी की राजनीति आज भी नफरत और भय पर आधारित है, लेकिन अब बिहार बदल चुका है। “अब लोग उस दौर को वापस नहीं देखना चाहते। वे अब ऐसे नेताओं को चुनना चाहते हैं जो विकास और रोजगार की बात करें। बिहार चुनाव 2025 इस बदलाव का गवाह बनेगा।”

 

उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार लोक जनशक्ति पार्टी और एलजेपी के साथ खड़ी होगी। “हमारा लक्ष्य स्पष्ट है—बिहार को नया चेहरा देना, जहां भय नहीं बल्कि विश्वास की राजनीति चले।”

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?