Dark Mode
  • day 00 month 0000
मैच का बहिष्कार ही असली राष्ट्रभक्ति, उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान

मैच का बहिष्कार ही असली राष्ट्रभक्ति, उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान

India Pakistan match को लेकर उद्धव ठाकरे का बयान

Asia Cup 2025 में होने वाले India Pakistan match को लेकर राजनीति गरमा गई है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मुकाबले का बहिष्कार करने की घोषणा की है। ठाकरे ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देशभक्ति का व्यापार किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई सचिव जय शाह इस मैच से जुड़े तो उन्हें देशद्रोही माना जाएगा।

 

बीजेपी पर गंभीर आरोप

उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए देशभक्ति का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि जब-जब पाकिस्तान का नाम आता है, बीजेपी नारेबाजी कराती है। ठाकरे ने याद दिलाया कि एक समय लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तान की बहन कहा गया था, अब सरकार बताए कि उसके लिए क्या किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना इस मैच के विरोध में पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन करेगी और लोगों को जागरूक करेगी।

 

‘माझा कुमकुम माझा देश’ अभियान

उद्धव ठाकरे ने अपने विरोध अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि शिवसेना महिला कार्यकर्ता हर घर से सिंदूर इकट्ठा करेंगी और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। यह अभियान 'माझा कुमकुम माझा देश' नाम से चलेगा। ठाकरे ने कहा कि अगर मोदी जी सच्चा स्टैंड लेना चाहते हैं, तो उन्हें India Pakistan match का बहिष्कार करना चाहिए।

 

अंतरराष्ट्रीय उदाहरणों का हवाला

अपने बयान में ठाकरे ने अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 1980 में जब रूस ने अफगानिस्तान पर हमला किया, तब अमेरिका और 60 देशों ने मॉस्को ओलंपिक का बहिष्कार किया। 1984 में रूस ने भी लॉस एंजेलिस ओलंपिक का विरोध किया था। वहीं, 2022 में बीजिंग विंटर ओलंपिक का बहिष्कार अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों ने किया। ठाकरे ने तर्क दिया कि अगर बड़े देश बहिष्कार कर सकते हैं, तो भारत भी Asia Cup 2025 में India Pakistan match का विरोध कर सकता है।

 

बीजेपी पर पलटवार

बीजेपी नेताओं ने ठाकरे पर आरोप लगाया कि मातोश्री में पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद को बुलाया गया था। इस पर उद्धव ठाकरे भड़क गए और बोले कि मियांदाद जरूर मातोश्री आए थे, लेकिन बाला साहब ठाकरे कभी पाकिस्तान जाकर केक खाने नहीं गए। ठाकरे ने तंज कसा कि मोदी खुद पाकिस्तान जाकर खाते हैं, तो क्या यह देशभक्ति है?

 

बहिष्कार को बताया असली राष्ट्रभक्ति

Asia Cup 2025 में होने वाले India Pakistan match को लेकर शिवसेना प्रमुख ने कहा कि यह मुकाबला केवल क्रिकेट नहीं बल्कि देशभक्ति का सवाल है। ठाकरे ने साफ कहा कि इस मैच का बहिष्कार ही असली राष्ट्रभक्ति है और जनता को इसमें शामिल होकर सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. उद्धव ठाकरे ने Asia Cup 2025 में India Pakistan match को लेकर क्या कहा?
Ans. उद्धव ठाकरे ने इस मैच का बहिष्कार करने की घोषणा की और इसे असली राष्ट्रभक्ति बताया।

 

Q2. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाया?
Ans. उन्होंने कहा कि बीजेपी देशभक्ति को बेच रही है और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।

 

Q3. शिवसेना इस विरोध को कैसे अंजाम देगी?
Ans. शिवसेना ‘माझा कुमकुम माझा देश’ अभियान के तहत महिलाओं से सिंदूर इकट्ठा कर प्रधानमंत्री मोदी को भेजेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी।

 

Q4. उद्धव ठाकरे ने बहिष्कार के समर्थन में कौन-से अंतरराष्ट्रीय उदाहरण दिए?
Ans. उन्होंने 1980 के मॉस्को ओलंपिक, 1984 लॉस एंजेलिस ओलंपिक और 2022 बीजिंग विंटर ओलंपिक के बहिष्कार का हवाला दिया।

 

Q5. उद्धव ठाकरे के अनुसार बहिष्कार क्यों जरूरी है?
Ans. ठाकरे के मुताबिक, India Pakistan match का बहिष्कार ही असली राष्ट्रभक्ति है और जनता को इसमें शामिल होना चाहिए।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?