Dark Mode
  • day 00 month 0000
भिवंडी में कपड़ा डाई फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

भिवंडी में कपड़ा डाई फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित सरावली MIDC औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक कपड़ा डाई फैक्ट्री में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी में यह आग लगभग सुबह 9:15 बजे लगी। आग की सूचना मिलते ही भिवंडी फैक्ट्री में आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर से भी देखी जा सकती थीं और पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार फैला रहा था।

 

जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग कंपनी के पहले और दूसरे मंजिल तक फैल चुकी है। भिवंडी के ड्यूटी इंचार्ज नितिन लाड, चालक प्रवीण मोरे और फायरमैन अंकुश साबले व हिरामण थैल घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के फायर स्टेशनों को भी सूचित किया गया है। अधिकारी बता रहे हैं कि जैसे ही अतिरिक्त टीमें मौके पर पहुंचेंगी, भिवंडी फैक्ट्री में आग को नियंत्रित करने का काम तेजी से आगे बढ़ेगा।

 

सूत्रों के अनुसार, आग लगने की सूचना सबसे पहले कोनगांव पुलिस स्टेशन की श्रीमती पाटिल ने भिवंडी निजामपुर नगर निगम के अग्निशमन विभाग को दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर दो दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई थीं, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कल्याण-डोंबिवली और उल्हासनगर से भी कई टीमों को बुलाया गया। आग की लपटों और धुएं के गुबार ने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया।

 

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं और किसी भी तरह के हताहत होने की खबर अभी तक नहीं आई है। अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि आग की वजह से आर्थिक नुकसान की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमें लगातार भिवंडी फैक्ट्री में आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास कर रही हैं।

 

इस हादसे ने भिवंडी औद्योगिक क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। आसपास के लोग और फैक्ट्री कर्मचारी आग के कारण हुए नुकसान और संभावित खतरे से बचने के लिए मौके से दूर हैं। दमकल की टीमों ने बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का पूरा आंकड़ा सामने आ सकेगा।

 

इससे पहले नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में भी कबाड़ गोदाम में आग लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कोपरखैराने, नेरुल और वाशी से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं और आग पर काबू पा लिया गया। भिवंडी फैक्ट्री में आग की घटना में भी फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी है।

 

फिलहाल, महाराष्ट्र के भिवंडी में लगी इस भीषण आग ने औद्योगिक क्षेत्र में नई हलचल पैदा कर दी है। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने और किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए पूरे प्रयास में लगी हुई हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?