Dark Mode
  • day 00 month 0000
संभल डीएसपी अनुज चौधरी का बयान, भड़की कांग्रेस

संभल डीएसपी अनुज चौधरी का बयान, भड़की कांग्रेस

इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और रोजेदार रोजे रख रहे हैं। इसी बीच आगामी 14 मार्च को धुलंडी का त्यौहार भी आ रहा है। खास बात यह है कि इस दिन शुक्रवार है, जो कि रमजान के लिहाज से भी काफी मायने रखता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी विशेष सतर्कता बरत रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले के डीआईजी, एसपी, सीओ समेत कई बड़े पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।

 

कांग्रेस नेता ने अनुज चौधरी के खिलाफ दर्ज की शिकायत

इस बीच संभल डीएसपी अनुज चौधरी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर इस बयान पर कांग्रेस ने अपनी कड़ी आपत्ति भी दर्ज करवाई है। पार्टी नेता आदित्य गोस्वामी ने मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज से अनुज चौधरी के बयान की शिकायत की है और डीएसपी अनुज चौधरी पर धर्म विरोधी बयान देकर विभिन्न वर्गों के बीच नफरत और हिंसा भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही संभल डीएसपी की टिप्पणी

आदित्य गोस्वामी ने कहा कि डीएसपी की यह टिप्पणी पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो भ्रांति को बढ़ावा देती है। उनका ये बयान सिविल सेवा (आचरण) नियम 1964 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि एक राजकीय कर्मचारी भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था, शालीनता और नैतिकता की रक्षा करेगा और उसे बनाए रखेगा। आदित्य गोस्वामी ने इस मामले को घोर आपत्तिजनक करार देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने डीआईजी से मांग की कि शिकायत का तत्काल संज्ञान लें, जिससे उत्तर प्रदेश की अखंडता खंडित न हो।

 

ये भी पढ़ें- यूपी सीएम योगी ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी नहीं किया समझौता

 

क्या था अनुज चौधरी का बयान

दरअसल संभल डीएसपी अनुज चौधरी ने कोतवाली में शांति समिति की बैठक में कहा कि जो लोग इसमें नहीं आए हैं, उनको बता दिया जाए कि साल में 52 बार जुमा आता है, लेकिन होली एक दिन। मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली के रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो वे अपने घर पर ही रहें। रमजान का महीना शुरू हो चुका है और होली का त्योहार भी आने वाला है। अनुज चौधरी ने त्योहार के दौरान दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि कानून-व्यवस्था को जो भी तोड़ेगा, उसके खिलाफ हमारी तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी पक्षों से शांति कायम रखने की अपील की गई।

 

डीएसपी अनुज चौधरी के इसी बयान को कांग्रेस ने दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने वाला बताया है। कांग्रेस नेता ने अनुज चौधरी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

 

संभल डीएसपी ने क्यों दिया ऐसा बयान

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हिंसा भड़की थी। विवाद तब बढ़ा, जब मुकदमे में यह दावा किया गया कि शाही जामा मस्जिद उस स्थान पर बनाई गई थी, जहां पहले ही हिंदू मंदिर खड़ा था। उसे "हरिहर मंदिर" के रूप में जाना जाता है। हिंदू पक्ष ने मंदिर में पूजा करने की मांग की थी। इसके बाद स्थानीय अदालत ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया। जिसके बाद हिंदू और मुस्लिम में हिंसा भड़क उठी थी। तबसे ही संभल में सांप्रदायिक तनाव का माहौल बना हुआ है।

 

इस घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन और सतर्क हो गया है और संभल में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। वहीं आगामी त्यौहारों को देखते हुए संभल में अभी से शांति का माहौल बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?