Dark Mode
  • day 00 month 0000
Uttar Pradesh : यूपी सीएम योगी ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी नहीं किया समझौता

Uttar Pradesh : यूपी सीएम योगी ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी नहीं किया समझौता

Uttar Pradesh : आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) की जयंती है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्व मुख्यमंत्री सिंह को पुष्पांजलि (CM Yogi Paid Tribute to Kalyan Singh) दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि उप्र में सुशासन के संस्थापक श्रीराम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir Andolan) के अग्रदूत, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का समाज के पुनर्निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है।

 

सीएम योगी बोले- उन्होंने अपने मूल्यों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया

सीएम योगी ने कहा कि हर कोई उनकी कार्यकुशलता, उनकी मेहनत और उनकी प्रशासनिक क्षमता का लोहा मानता था। अक्सर ऐसा होता है कि लोग सत्ता के लिए या कुछ हासिल करने के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता कर लेते हैं। लेकिन एक शख्सियत ऐसी भी थी, जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान और उसके बाद भी अपने मूल्यों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने राज्य की राजनीति और इसके लिए शुरू किए गए प्रयासों को एक नई दिशा दी। उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत और उसके बाद भी प्रशासनिक दक्षता में सुधार किया और एक नए उत्तर प्रदेश का सपना देखा। सीएम योगी ने कहा कि आज उनका ये सपना सही मायनों में साकार हो रहा है।

 

यहां सुनें सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा संबोधन...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?