Dark Mode
  • day 00 month 0000
उदयपुर में अनोखा मामला: सांप ने काटा तो थैली में भरकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर भी रह गए हैरान

उदयपुर में अनोखा मामला: सांप ने काटा तो थैली में भरकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर भी रह गए हैरान

उदयपुर में सांप के डस जाने (Udaipur Snake Bite) का यह मामला न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि इंसान की समझदारी और हिम्मत की मिसाल भी है। उदयपुर के खांजीपीर इलाके में एक शख्स को सांप ने काटा, लेकिन उसने घबराने की बजाय जो कदम उठाया, उसने सभी को हैरान कर दिया।

 

'आरोपी' को लेकर खुद पहुंचा अस्पताल

यह घटना सोमवार शाम की है, जब एक युवक को सांप ने डस लिया। आमतौर पर ऐसी स्थिति में लोग घबरा जाते हैं, लेकिन इस युवक ने न केवल संयम रखा, बल्कि सांप को पकड़कर एक थैली में बंद कर दिया (Man Carries Snake to Hospitalऔर सीधा राजकीय महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पहुंच गया।

हाथ में थैली लिए युवक ने डॉक्टर से कहा, "डॉक्टर साहब, यही है वो आरोपी, जिसने मुझे काटा है।" इस पर वहां मौजूद डॉक्टर और स्टाफ कुछ पल के लिए चौंक गए, लेकिन तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उपचार शुरू कर दिया।

 

सूझबूझ ने बचाई जान

डॉक्टरों ने युवक को त्वरित रूप से एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया और आवश्यक इलाज शुरू किया। युवक की सूझबूझ और हिम्मत ने उसकी जान बचा ली। इलाज समय पर मिलने की वजह से अब उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

आदमी सांप को अस्पताल ले गया (Man Carries Snake to Hospital) यह सुनकर भले ही आश्चर्य हो, लेकिन इस समझदार कदम ने डॉक्टरों को यह जानने में मदद की कि किस प्रजाति के सांप ने काटा है। अक्सर लोग यह नहीं बता पाते कि उन्हें कौन-सा सांप काटा है, जिससे सही इलाज तय करने में देर होती है।

 

वन विभाग को सौंपा गया सांप

बाद में उस सांप को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि उनके करियर में यह पहला मामला है जब कोई मरीज अपने 'हमलावर' को भी साथ लेकर आया हो।

उदयपुर में सांप के डस जाने (Udaipur Snake Bite) का यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच युवक की सूझबूझ की सराहना हो रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?