बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा,ट्रक और अर्टिगा की आमने-सामने टक्कर
-
Anjali
- November 4, 2025
उत्तर प्रदेश सड़क हादसा सोमवार देर रात बाराबंकी में दर्दनाक रूप लेकर आया। बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब देवा-फतेहपुर मार्ग पर कल्याणी नदी पुल के पास ट्रक और अर्टिगा की टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाराबंकी सड़क हादसा में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण बाराबंकी एक्सीडेंट पर गहरा शोक जताया और जांच के आदेश दिए।
पुलिस के मुताबिक, फतेहपुर कस्बे के भाजपा नेता गिरधर गोपाल की बिना नंबर की अर्टिगा कार में सवार होकर मौलवीगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर से लौट रहे थे। तभी बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मारी। जानकारी के मुताबिक, इस बाराबंकी सड़क हादसा में दंपति प्रदीप और माधुरी रस्तोगी, उनका बेटा नितिन, चालक श्रीकांत, युवक नैमिष और एक अन्य की मौत हो गई। दो लोग,कृष्णा रस्तोगी और एक अज्ञात व्यक्ति, गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक और अर्टिगा की टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह शवों को कार से बाहर निकाला। पुलिस को गैस कटर की मदद लेनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि ब्रेक लगाने के बाद भी कुछ दूर तक घिसटता चला गया। इस बाराबंकी एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।
बाराबंकी सड़क हादसा के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और यातायात करीब एक घंटे तक ठप रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उत्तर प्रदेश सड़क हादसा पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि “छह लोगों की मौके पर मौत हुई है और दो की हालत गंभीर है।” सभी घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। प्रशासन ने कहा कि बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा के बाद सड़कों से वाहनों को हटाकर यातायात दोबारा शुरू करा दिया गया है।
बाराबंकी एक्सीडेंट में मारे गए रस्तोगी परिवार का पूरा इलाका शोक में डूब गया है। पिता और दो बेटों की एक साथ मौत से फतेहपुर कस्बे में मातम पसरा है। रातभर लोग उनके घर पहुंचते रहे। ट्रक और अर्टिगा की टक्कर की यह घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस उत्तर प्रदेश सड़क हादसा की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
यह बाराबंकी सड़क हादसा न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे प्रदेश के लिए चेतावनी है कि तेज रफ्तार कितनी बड़ी त्रासदी बन सकती है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कितनी बड़ी कीमत वसूल सकती है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..