Dark Mode
  • day 00 month 0000
चिकन फ्राई को लेकर बारात में बवाल,15 घायल, पुलिस की मौजूदगी में हुआ निकाह

चिकन फ्राई को लेकर बारात में बवाल,15 घायल, पुलिस की मौजूदगी में हुआ निकाह

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां चिकन फ्राई को लेकर बवाल मच गया।जानकारी के मुताबिक, शादी के भोज में जब बारातियों को चिकन फ्राई कम परोसा गया तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामूली बात बारात में बवाल में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों में बाराती-घराती झगड़ा हो गया, जिसमें करीब 15 लोग घायल हुए। पुलिस के आने तक माहौल पूरी तरह बिगड़ चुका था। अंत में पुलिस की मौजूदगी में निकाह की रस्में पूरी करवाई गईं।

 

दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के मझेड़ा इलाके में स्थित फलक मैरिज हॉल का है, जहां नगीना के कोटरा से बारात आई थी। शादी के भोज के दौरान जब बारात में बवाल शुरू हुआ, तो लोग समझ नहीं पाए कि बात आखिर इतनी कैसे बढ़ गई। दरअसल, बाराती-घराती झगड़ा तब हुआ जब कुछ बारातियों ने शिकायत की कि उन्हें चिकन फ्राई कम दिया जा रहा है। इस पर दुल्हन पक्ष ने नाराजगी मिटाने के लिए पूरी प्लेटें चिकन फ्राई से भर दीं, लेकिन इससे कुछ लोग और भड़क गए। उन्होंने कहा कि खाना ‘तमीज से सर्व करो’। देखते ही देखते चिकन फ्राई को लेकर बवाल इतना बढ़ा कि लात-घूंसे तक चलने लगे।

 

इस झगड़े में दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बारात में बवाल शांत कराया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से बाराती-घराती झगड़ा भड़क गया। बताया गया कि बारातियों ने खाना खत्म होने के बाद दोबारा से चिकन फ्राई की मांग की, जिस पर बहस छिड़ गई और शादी में मारपीट फिर से शुरू हो गई। पुलिस को दोबारा हस्तक्षेप करना पड़ा और आखिरकार पुलिस की मौजूदगी में निकाह संपन्न कराया गया।

 

जानकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस पूरे विवाद की वजह चिकन फ्राई को लेकर बवाल ही था। एक बाराती ने बताया कि उन्हें चिकन फ्राई कम दिया जा रहा था जबकि दुल्हन पक्ष ने कहा कि बाराती खाना बर्बाद कर रहे थे ताकि शादी में बदनामी हो। दुल्हन पक्ष के मौलाना हाशिम ने बताया कि “चार सौ पचास किलो मुर्गा और बीस पच्चीस देग बिरयानी बनाई गई थी, लेकिन फिर भी बारात में बवाल कर दिया गया।”

 

वहीं, दूल्हे पक्ष के कुछ लोगों ने कहा कि जब वे खाना खा ही रहे थे, तब दुल्हन पक्ष के लोग खुद चिकन पर टूट पड़े और खाने लगे। इसी बात पर बाराती-घराती झगड़ा हो गया, जो तीन बार तक दोहराया गया। पुलिस और स्थानीय मौलवियों ने काफी समझाने के बाद पुलिस की मौजूदगी में निकाह की रस्में पूरी करवाईं।

 

अंत में, यह मामला इस बात का सबक बन गया कि एक छोटी सी गलती या नाराजगी किस तरह बारात में बवाल और शादी में मारपीट में बदल सकती है। चिकन फ्राई को लेकर बवाल भले ही अब शांत हो गया हो, लेकिन बिजनौर का यह किस्सा लंबे समय तक लोगों की चर्चा में रहेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?