CM योगी का सख्त आदेश-यूपी में Reel बनाने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पर रोक
-
Anjali
- November 4, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि अनुशासन और सेवा भावना से कोई समझौता नहीं होगा। उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में CM योगी का सख्त आदेश जारी हुआ कि संवेदनशील पॉइंट्स पर Reel बनाने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पर तुरंत रोक लगाई जाए। योगी सरकार का आदेश इस बार सिर्फ एक निर्देश नहीं, बल्कि वर्दी की गरिमा और जनसेवा की मर्यादा बनाए रखने का सख्त संदेश है।
वर्दी में "रील कल्चर" पर रोक
जानकारी के मुताबिक, हाल के दिनों में कई यूपी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान Reel बनाने वाले पुलिसकर्मियों में शामिल पाए गए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसे लेकर CM योगी का सख्त आदेश आया कि वर्दी में दिखावा नहीं, बल्कि सेवा भावना झलकनी चाहिए। योगी सरकार का आदेश साफ है ,“ड्यूटी के समय कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल से रील या वीडियो न बनाए। ऐसा पाया गया तो तैनाती तुरंत रोकी जाएगी।”मुख्यमंत्री ने कहा कि “वर्दी शक्ति का नहीं, अनुशासन और मर्यादा का प्रतीक है।”
संवेदनशील जिलों पर खास नजर
जानकारी के मुताबिक, बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशील जिलों पर खास नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या, प्रयागराज, बलिया, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बदायूं जैसे जिलों में भीड़भाड़ वाले स्थलों पर यूपी पुलिसकर्मी पूरी चौकसी से ड्यूटी करें। CM योगी का सख्त आदेश है कि जहां श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ हो, वहां Reel बनाने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती न की जाए, ताकि सुरक्षा और अनुशासन दोनों कायम रहें।
त्योहारों पर सुरक्षा और स्वच्छता की प्राथमिकता
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली, गुरु नानक जयंती, ददरी मेला (बलिया) और गढ़मुक्तेश्वर मेला (हापुड़) जैसे बड़े आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि “हर जिला प्रशासन सुनिश्चित करे कि घाटों और मेलों में स्वच्छता, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की पूरी व्यवस्था हो।” CM योगी का सख्त आदेश है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। संवेदनशील जिलों पर खास नजर रखी जाए ताकि किसी भी स्तर पर अराजकता की स्थिति न बने।
घाटों और मेलों में सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
जानकारी के अनुसार, योगी सरकार का आदेश है कि हर जिले में घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, CCTV कैमरे, फ्लोटिंग बैरियर, मेडिकल कैंप, मोबाइल टॉयलेट और खोया-पाया केंद्र पहले से तैयार रहें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “नदियों का जलस्तर ऊँचा है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।” उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती के निर्देश दिए और कहा कि “बिना लाइफ जैकेट किसी को भी नाव पर सवारी की अनुमति नहीं होगी।” CM योगी का सख्त आदेश यह भी है कि प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराएं।
किसानों, खनन और गोवंश संरक्षण पर भी फोकस
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद प्रक्रिया, गोवंश संरक्षण और अवैध खनन पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर भुगतान मिले और बिचौलियों की कोई भूमिका स्वीकार्य नहीं होगी। योगी सरकार का आदेश है कि यदि किसी क्षेत्र में अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा गो-आश्रय स्थलों की स्थिति पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है ताकि हर गोवंश को चारा, पानी और चिकित्सा सुविधा मिले।
‘विकसित यूपी’ अभियान पर भी चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में बताया कि ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान के तहत अब तक 72 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि “जनभागीदारी से मिले इन सुझावों के आधार पर योगी सरकार का आदेश प्रदेश के विकास का नया रोडमैप तैयार करेगा।” CM योगी का सख्त आदेश है कि हर अधिकारी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे और हर योजना का लाभ सीधा जनता तक पहुँचे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..