Dark Mode
  • day 00 month 0000
CM योगी आज 72 लाभार्थियों को सौंपेंगे फ्लैट की चाबी,हर फ्लैट 36.65 वर्गमीटर

CM योगी आज 72 लाभार्थियों को सौंपेंगे फ्लैट की चाबी,हर फ्लैट 36.65 वर्गमीटर

लखनऊ में फ्लैट वितरण को लेकर आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है। CM योगी आदित्यनाथ बुधवार को यानी आज हजरतगंज स्थित डालीबाग इलाके में माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई कीमती जमीन पर बने 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे। यह फ्लैट्स प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किए गए हैं। यह आयोजन डीजीपी आवास के सामने एकता वन में होगा, जहां CM योगी आदित्यनाथ स्वयं गरीब परिवारों को उनके नए घर की चाबी सौंपेंगे।

 

माफिया की जमीन पर गरीबों के घर – लखनऊ में फ्लैट वितरण का ऐतिहासिक पल

 

जानकारी के मुताबिक, CM योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लखनऊ में फ्लैट वितरण का यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक उदाहरण बनने जा रहा है। हजरतगंज के डालीबाग क्षेत्र की 2,322 वर्गमीटर जमीन लंबे समय तक माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी, लेकिन अब उसी भूमि पर गरीब परिवारों के सपनों का घर बनाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार इन 72 फ्लैट्स की कीमत महज करीब ₹10.70 लाख रखी गई है, जबकि इनकी बाजार कीमत करीब ₹35 लाख तक आंकी जा रही है। यह कदम दिखाता है कि CM योगी आदित्यनाथ सरकार गरीबों को सशक्त बनाने और अवैध कब्जों को खत्म करने के मिशन पर काम कर रही है।

 

आधुनिक सुविधाओं से युक्त हर फ्लैट 36.65 वर्गमीटर का

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लखनऊ में फ्लैट वितरण के तहत बनाए गए इन भवनों में सभी सुविधाएं मौजूद हैं। हर फ्लैट का आकार 36.65 वर्गमीटर है, जिसमें एक हॉल, एक कमरा, किचन स्पेस, बाथरूम और टॉयलेट शामिल हैं। तीन ब्लॉकों में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर पर कुल 72 फ्लैट बनाए गए हैं। CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन फ्लैट्स में स्वच्छ पेयजल, बिजली कनेक्शन, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की विशेष देखरेख की गई है। यह योजना इस बात का उदाहरण है कि कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

 

8000 आवेदनों में से चुने गए 72 खुशकिस्मत लाभार्थी

 

लखनऊ में फ्लैट वितरण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक चली। इस दौरान करीब 8,000 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें से केवल 72 लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से हुआ। मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई और आज CM योगी आदित्यनाथ स्वयं इन लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे। यह आयोजन न केवल विकास का प्रतीक है, बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पारदर्शी प्रक्रिया को भी दर्शाता है।

 

सस्ती कीमत में सपनों का घर – गरीबों के चेहरे पर मुस्कान

 

CM योगी आदित्यनाथ की इस पहल ने हजारों गरीब परिवारों के दिलों में उम्मीद जगाई है। लखनऊ में फ्लैट वितरण के दौरान लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। गोल मार्केट निवासी रजिया परवीन ने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि डालीबाग जैसे इलाके में हमारा अपना घर होगा। यह सब CM योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री आवास योजना की वजह से संभव हुआ।” यह योजना गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुई है, जो लंबे समय से अपने खुद के घर का सपना देख रहे थे।

 

विकास और न्याय का संगम – माफिया मुक्त जमीन पर नया अध्याय

 

CM योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति अब लखनऊ में फ्लैट वितरण के रूप में सामाजिक न्याय की नई कहानी लिख रही है। माफिया मुख्तार अंसारी से मुक्त कराई गई जमीन पर अब गरीबों के घर बसेंगे। यह न केवल कानून की जीत है बल्कि विकास और न्याय का संगम भी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे प्रोजेक्ट यह संदेश दे रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अब अपराध की जगह विकास ने ले ली है।

 

एलडीए की योजना – और भी प्रोजेक्ट आएंगे

 

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आने वाले दो वर्षों में 1000 से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना फ्लैट्स के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। लखनऊ में फ्लैट वितरण की इस सफलता के बाद एलडीए अब अन्य इलाकों में भी इस मॉडल को लागू करने की तैयारी कर रहा है। यह योजना न केवल गरीबों के लिए आशियाने का वादा है, बल्कि “माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश” के संकल्प की सच्ची तस्वीर भी है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?