Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra CM : देवेंद्र फडणवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, एकनाथ शिंदे-अजित पवार बने डिप्टी सीएम

Maharashtra CM : देवेंद्र फडणवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, एकनाथ शिंदे-अजित पवार बने डिप्टी सीएम

Maharashtra CM : महाराष्ट्र में कई दिनों तक नए मुख्यमंत्री को लेकर चले सस्पेंस के बाद आखिरकार आज देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। उसके साथ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने जहां तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ली, वहीं एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस के बाद दूसरे ऐसे नेता बन गए, जो पहले राज्य के मुख्यमंत्री बने और उसके बाद उपमुख्यमंत्री बने।

 

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे कई केंद्रीय मंत्री

समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामदास अठावले, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र शपथ ग्रहण में अब भी सस्पेंस, शिंदे का पत्र में नाम नहीं

 

कई राज्यों के सीएम हुए शामिल

वहीं मुंबई के आजाद मैदान में हुए नई महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इनमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, आंध्रप्रदेश सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू, ओडिशा सीएम मोहन चरण मांझी, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय सहित कई मुख्यमंत्री शामिल रहे।

 

ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम ! शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र हो रहा वायरल

 

एकनाथ शिंदे ने जताया आभार, पीएम मोदी ने दी बधाई

वहीं एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले पीएम मोदी और भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। वहीं शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने भी एकनाथ शिंदे को बधाई दी।

 

ये भी पढ़ें- बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाना चाहते हैं एकनाथ शिंदे ! जानिए क्या है दावे की सच्चाई

 

यहां देखें महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?