Dark Mode
  • day 00 month 0000
‘उदयपुर फाइल्स’ के डायरेक्टर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

‘उदयपुर फाइल्स’ के डायरेक्टर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के बाद अब ‘संभल फाइल्स’ बना रहे अमित जानी को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, उदयपुर फाइल्स डायरेक्टर को यह धमकी एक व्यक्ति ने फोन कॉल के जरिए दी। उन्होंने इस मामले की शिकायत गृह मंत्रालय और संभल पुलिस को दी है। अमित जानी ने कहा कि धमकियों के बावजूद वे संभल फाइल्स जरूर बनाएंगे, जो 1978 के संभल दंगों पर आधारित है।

 

जानकारी के मुताबिक, अमित जानी ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को कश्मीर निवासी बताया और कहा, “पहले तुमने उदयपुर फाइल्स बनाई और अब संभल फाइल्स बना रहे हो, इसलिए तुम्हें बम से उड़ा दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने उन्हें बिहार में भी उड़ाने की धमकी दी। उदयपुर फाइल्स डायरेक्टर ने कहा कि इस धमकी के बावजूद वे फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन रोकने वाले नहीं हैं।

 

अमित जानी, जिन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, ने इस घटना की पूरी जानकारी गृह मंत्रालय और संभल के पुलिस अधीक्षक के.के. विश्नोई को ईमेल के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले की तुरंत गिरफ्तारी की जानी चाहिए ताकि पता चल सके कि “उसके पास बम कहां से आया और वह हमला कहां करने की योजना बना रहा है।” उदयपुर फाइल्स डायरेक्टर ने कहा कि यह घटना सिर्फ उन्हें डराने की कोशिश है, लेकिन वे संभल फाइल्स बनाना नहीं छोड़ेंगे।

 

अमित जानी ने हाल ही में संभल पहुंचकर दंगा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और अपनी फिल्म ‘संभल फाइल्स’ की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी थी। उनका कहना है कि जिस तरह उदयपुर फाइल्स के समय उन्हें गोली मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, वैसी ही धमकियां अब फिर से मिलने लगी हैं। उन्होंने कहा, “1978 में संभल में हुए दंगे में सैकड़ों हिंदुओं की हत्या हुई थी, और अगर मैं उन घटनाओं को संभल फाइल्स में दिखा रहा हूं, तो इसमें किसी को परेशानी क्यों होनी चाहिए?”

 

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर फाइल्स डायरेक्टर ने बताया कि संभल फाइल्स में धर्म के नाम पर हुई हिंसा, व्यापारियों के घरों को जलाने और कल्कि धाम मंदिर के निर्माण को रोके जाने जैसे सच दिखाए जाएंगे। उनका कहना है कि फिल्म का उद्देश्य इतिहास के उन पन्नों को सामने लाना है, जिन्हें लंबे समय तक दबाया गया। अमित जानी का कहना है कि इस फिल्म के जरिए सच्चाई लोगों तक पहुंचेगी, चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी धमकियां क्यों न मिलें।

 

धमकियों के बावजूद अमित जानी ने साफ कहा, “मैं धमकियों से नहीं डरूंगा। संभल फाइल्स जरूर बनेगी और मैं खुद इसे संभल में शूट करूंगा।” उन्होंने बताया कि वे पहले ही गृह मंत्रालय को ईमेल भेजकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। उदयपुर फाइल्स डायरेक्टर ने कहा कि उन्होंने अपना कोई भी कार्यक्रम नहीं बदला है और फिल्म की शूटिंग तय समय पर ही होगी।

 

सोमवार को अमित जानी संभल कोतवाली क्षेत्र के शहजादी सराय गांव के नैमिषारण्य क्षेमनाथ तीर्थ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने संध्या आरती में हिस्सा लिया। वहां सीएम योगी के नाथ संप्रदाय के बाल योगी दीनानाथ भी मौजूद थे। उदयपुर फाइल्स डायरेक्टर ने बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति उन्हें भाजपा-एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार न करने की भी चेतावनी दे चुका है। उसने कहा कि अगर संभल फाइल्स नहीं रोकी गई, तो उन्हें उनकी डिफेंडर गाड़ी समेत बम से उड़ा दिया जाएगा।

 

अमित जानी ने कहा कि पहले उदयपुर फाइल्स बनाते समय भी उन्हें ऐसी धमकियां मिली थीं, जिसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे संभल फाइल्स की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, धमकियों का स्तर बढ़ रहा है। शूटिंग के दौरान भी उन्हें संभल में हमले की धमकी दी जा रही है। इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक और गृह मंत्रालय को लिखित रूप में जांच की मांग की है।

 

उदयपुर फाइल्स डायरेक्टर ने कहा कि संभल का सीधा संबंध कश्मीरी और पाकिस्तानी आतंकवादियों से है और यही सच वे अपनी फिल्म संभल फाइल्स में दिखा रहे हैं। उन्हें कश्मीर से मोहम्मद शब्बीर नामक व्यक्ति से फोन पर धमकी मिली है। इसके अलावा, पाकिस्तान, बिहार, कनाडा और पश्चिम बंगाल से भी संभल फाइल्स को लेकर धमकियां आई हैं। अमित जानी ने कहा कि सच्चाई दिखाने की कीमत उन्हें धमकियों के रूप में चुकानी पड़ रही है, लेकिन वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?