कानपुर से उड़ा सेसना एयरक्राफ्ट, मेरठ के रास्ते जल्द पहुंचेगा दिल्ली
-
Anjali
- October 28, 2025
दिल्ली में कृत्रिम बारिश (Artificial Rain Delhi 2025) कराने की पूरी तैयारी अब पूरी हो चुकी है। राजधानी में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण के तहत यह बड़ा प्रयोग आज हो सकता है। इस बीच कानपुर से उड़ा सेसना एयरक्राफ्ट मेरठ के रास्ते दिल्ली की ओर रवाना हो चुका है। उम्मीद है कि यह विमान अगले एक घंटे में मेरठ के रास्ते पहुंचेगा दिल्ली, जिसके बाद पहली बार क्लाउड सीडिंग दिल्ली का परीक्षण शुरू होगा।
प्रदूषण से राहत की उम्मीद ,आज हो सकती है Artificial Rain Delhi 2025
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने क्लाउड सीडिंग दिल्ली का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, कानपुर से उड़ा सेसना एयरक्राफ्ट ने मंगलवार दोपहर उड़ान भरी और अब मेरठ के रास्ते पहुंचेगा दिल्ली। मौसम विभाग ने भी बताया है कि हालात अनुकूल हैं और आज ही Artificial Rain Delhi 2025 की शुरुआत हो सकती है। यह देश की राजधानी में पहली बार दिल्ली में कृत्रिम बारिश का सफल प्रयास होगा।
कानपुर से उड़ा सेसना एयरक्राफ्ट , दिल्ली में जल्द शुरू होगा क्लाउड सीडिंग मिशन
आईआईटी कानपुर ने बताया कि मौसम साफ होते ही कानपुर से उड़ा सेसना एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी। फिलहाल विमान मेरठ की ओर बढ़ रहा है और जल्द ही मेरठ के रास्ते पहुंचेगा दिल्ली। दिल्ली सरकार और आईआईटी कानपुर की संयुक्त टीम ने बताया कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, विमान उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आसमान में जाकर क्लाउड सीडिंग दिल्ली प्रक्रिया शुरू करेगा। इसका मकसद दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण के तहत प्रदूषण के स्तर को कम करना है।
28 से 30 अक्टूबर के बीच अनुकूल रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि 28 से 30 अक्टूबर के बीच बादलों की स्थिति Artificial Rain Delhi 2025 के लिए उपयुक्त रहेगी। ऐसे में संभावना है कि 29 अक्टूबर को दिल्ली अपनी पहली क्लाउड सीडिंग दिल्ली की गवाह बनेगी। इस बीच कानपुर से उड़ा सेसना एयरक्राफ्ट जैसे ही मेरठ के रास्ते पहुंचेगा दिल्ली, प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कहा था कि “अगर हालात अनुकूल रहे तो आज ही दिल्ली में कृत्रिम बारिश देखने को मिलेगी।”
जानिए क्लाउड सीडिंग कैसे होती है , कौन से रसायन काम में आते हैं?
क्लाउड सीडिंग दिल्ली प्रक्रिया में हवा में कुछ रसायन जैसे सिल्वर आयोडाइड (AgI), पोटैशियम आयोडाइड और ड्राई आइस (Solid CO₂) का छिड़काव किया जाता है। ये रसायन बादलों में बर्फ के कण बनाते हैं जिससे दिल्ली में कृत्रिम बारिश शुरू होती है। यह प्रक्रिया वैज्ञानिक रूप से नियंत्रित होती है और कानपुर से उड़ा सेसना एयरक्राफ्ट के जरिए की जा रही है। सरकार ने इस Artificial Rain Delhi 2025 प्रोजेक्ट के लिए 3.21 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी, जबकि एमओयू 25 सितंबर को साइन हुआ था।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ा कदम
राजधानी में हर साल बढ़ते स्मॉग को देखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण की यह सबसे बड़ी कोशिश मानी जा रही है। क्लाउड सीडिंग दिल्ली से उम्मीद की जा रही है कि हवा में फैले धूल और प्रदूषक तत्वों को बारिश नीचे गिरा देगी, जिससे हवा की गुणवत्ता बेहतर होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि Artificial Rain Delhi 2025 भले ही अस्थायी उपाय है, लेकिन इससे तत्काल राहत जरूर मिलेगी। जैसे ही मेरठ के रास्ते पहुंचेगा दिल्ली विमान, दिल्ली के कई इलाकों में दिल्ली में कृत्रिम बारिश संभव है।
क्या यह स्थायी समाधान है?
पर्यावरण विशेषज्ञ मनु सिंह का कहना है कि क्लाउड सीडिंग दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण का स्थायी समाधान नहीं है। यह केवल अस्थायी राहत दे सकता है। अगर बार-बार Artificial Rain Delhi 2025 जैसी तकनीक अपनाई जाए तो इससे प्रकृति के पैटर्न, मिट्टी की गुणवत्ता और कृषि पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, “दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण के लिए लंबे समय के समाधान जैसे ग्रीन एनर्जी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुधार और इंडस्ट्रियल उत्सर्जन नियंत्रण पर काम करना जरूरी है।”
उम्मीद भरी नजरें आसमान पर
कानपुर से उड़ा सेसना एयरक्राफ्ट अब मेरठ के रास्ते पहुंचेगा दिल्ली और अगर सब कुछ अनुकूल रहा तो आज दिल्ली के लोग पहली बार Artificial Rain Delhi 2025 का अनुभव करेंगे। सरकार और वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि क्लाउड सीडिंग दिल्ली से प्रदूषण में राहत मिलेगी और राजधानी की हवा थोड़ी साफ महसूस होगी। फिलहाल सभी की निगाहें आसमान और दिल्ली में कृत्रिम बारिश पर टिकी हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..