Dark Mode
  • day 00 month 0000
लैंड फॉर जॉब केस में लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को कोर्ट हाजिर होने का आदेश, 13 अक्टूबर को होगा फैसला

लैंड फॉर जॉब केस में लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को कोर्ट हाजिर होने का आदेश, 13 अक्टूबर को होगा फैसला

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी समेत अन्य आरोपियों को 13 अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश दिया है। लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट 13 अक्टूबर को इस मामले में फैसला सुनाएगा।


लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में लालू प्रसाद यादव पर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है। इस मामले में ईडी ने पहले चार्जशीट दायर की थी और अब सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल हुई है। राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश 20 सितंबर को आया और अब 13 अक्टूबर से इस केस की रोज़ाना सुनवाई शुरू होगी। साफ है कि अब ये मामला तेजी से आगे बढ़ेगा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कोर्ट का फैसला बड़ा असर डाल सकता है।

 

राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के स्पेशल जज विशाल गोगने ने इस बारे में आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि कोर्ट ने 25 अगस्त को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में तीनों की ओर से दलील दी गई कि सीबीआई के पास इस केस में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

 

बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस का मामला 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए उनके और परिवार द्वारा जमीन के बदले लोगों को नौकरी देने का आरोप है। सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब घोटाला केस में लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और करप्शन के आरोप लगाए हैं। लालू प्रसाद पर बिना कोई विज्ञापन जारी कर रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी के लिए कई लोगों की भर्ती की थी। सीबीआई द्वारा मामले में आरोप है कि लालू ने परिजनों के नाम पर नौकरी के बदले जमीनें रिश्वत में ली थी।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?