Dark Mode
  • day 00 month 0000
IPS वाई पूरन कुमार केस: आरोपों के बाद हरियाणा DGP कपूर लंबी छुट्टी पर

IPS वाई पूरन कुमार केस: आरोपों के बाद हरियाणा DGP कपूर लंबी छुट्टी पर

वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपनी सुसाइड नोट में कई वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रशासनिक उत्पीड़न, पक्षपात और जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया था, जिसमें डीजीपी कपूर का नाम भी शामिल है। वाई पूरन कुमार केस में बड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा DGP (Shatrughan Kapoor) को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है।


लेकिन इसके बाद भी वाई पूरन कुमार केस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। IAS अधिकारी अमनीत कपूर ने पति की मौत के मामले में डीजीपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में डीजीपी समेत उन सभी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनके नाम सुसाइड नोट में लिखे थे।


हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने हरियाणा DGP कपूर छुट्टी पर कहा, 'हां, सरकार ने डीजीपी को छुट्टी पर भेज दिया है।' इसके अलावा रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया का नाम भी चर्चा में था। शनिवार को उनका तबादला किया गया है। 2001 बैच के अधिकारी कुमार ने सात अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

 

वाई पूरन कुमार के आत्महत्या के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पूर्व रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया को शनिवार को ही पद से हटा दिया गया था। बिजारनिया की जगह सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का एसपी बनाया गया है। अब DGP शत्रुजीत कपूर को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेजा गया है। पुलिस जांच में वाई पूरन कुमार ने आठ पेज के सुसाइड नोट में 13 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम थे, जिन पर उन्होंने उत्पीड़न और उनके करियर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।

 

अमनीत पी कुमार ने अपने पति आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में कपूर और बिजारणिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। वाई पूरन कुमार का अब तक पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं किया गया है, क्योंकि परिजनों ने उनकी मांगें पूरी न होने तक इसके लिए सहमति देने से इनकार कर दिया है। हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ के अधिकारी कुमार की पत्नी को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार आज दोपहर को दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस वाई. पूरन कुमार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?