Dark Mode
  • day 00 month 0000
IPS सुसाइड केस जाँच करने वाले ASI ने दी जान, IPS पूरन कुमार पर लगाया भष्टाचार का आरोप

IPS सुसाइड केस जाँच करने वाले ASI ने दी जान, IPS पूरन कुमार पर लगाया भष्टाचार का आरोप

IPS अफसर वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में एक नया ट्विस्ट आ गया है। IPS पूरन कुमार सुसाइड केस की जांच कर रहे एक ASI ने ही सुसाइड कर ली है। रोहतक पुलिस को घटनास्थल पर से एक सुसाइड नोट और वीडियो मैसेज मिला है, जिसमें ASI ने दिवंगत IPS अधिकारी पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के मामले में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। संदीप कुमार का शव रोहतक-पानीपत रोड पर एक ट्यूबवेल के पास मिला।

 

ASI ने 3 पन्नो के सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचारी अफसर थे और जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक कर रहे थे। ASI संदीप ने लिखा है कि दिवंगत IPS अफसर वाई पूरन कुमार के खिलाफ उसके पास बहुत से सबूत हैं। संदीप ने अपने नोट में यह भी लिखा है कि DIG शत्रुघन साहब बहुत ईमानदार अफसर हैं।

 

ASI संदीप सुसाइड नोट में लिखा है, "मैं अपनी शहादत देकर कर जांच की मांग करता हूं। इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा नहीं जाए।" सूत्रों के अनुसार, मृतक एएसआई किसी अहम केस की जांच टीम का हिस्सा था, जो IPS के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ लगे वसूली के आरोपों की जांच कर रहे थे।

 

एएसआई ने यह भी लिखा है कि उन्हें चल रही जाँच के सिलसिले में गिरफ्तारी का डर था लेकिन मरने से पहले वह "भ्रष्ट व्यवस्था" का पर्दाफाश करना चाहते थे। ASI संदीप कुमार रोहतक में साइबर सेल में तैनात थे। ASI संदीप सुसाइड अब रोहतक पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

 

ASI संदीप कुमार का सुसाइड करने के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं संदीप कुमार आपको एक सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं। सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है। एक भ्रष्ट पुलिस अफसर है, जिसने सदर थाने के एक मर्डर में पैसे लिए। इसने राव इंद्रजीत को बचाने के लिए 50 करोड़ की डील की। इनके सामने ईमानदार अफसर नरेंद्र बिजारणिया अड़े रहे। इन्होंने अपनी पोस्टिंग के दौरान हमेशा ईमानदारी से काम किया, अपनी सैलरी में गुजारा करते थे। इन्होंने पुलिस कर्मचारियों का भला किया। 


ASI ने वीडियो में आगे कहा कि, आईजी पूरन कुमार जिस दिन पोस्टेड हुए, उन्होंने देखा कि ऑफिस में किस कर्मचारी की क्या जाति है और उन्हें हटाना शुरू कर दिया। अपने करप्ट आदमी लगाने शुरू कर दिए। उन आदमियों को पता था कि किन फाइलों में गलती है, तो उन्होंने लोगों को बुलाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। मेरी बातों में सच्चाई है। इन्होंने वहां पर ऐसा माहौल बना दिया कि वहां कोई भी जाता तो सुशील पैसे मांगने लग जाता था।

 

ASI ने वीडियो में आगे कहा कि, इसकी पत्नी आईएएस है, साला विधायक है। मैं आज सच्चाई बता रहा हूं। जो इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दी गई थी, उसी से डरकर उसने सुसाइड किया है। इनमें अहंकार इतना था। जब ये देखा कि पाप का घड़ा भर गया, जब पता लगा कि बदनाम होगा और परिवार की राजनीति पर भी नुकसान होगा, तो इसने अपने परिवार को बचाने के लिए सुसाइड किया।

 

IPS पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने आवास पर खुदकुशी कर ली थी और अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के पूर्व एसपी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। ASI संदीप कुमार का सुसाइड करने के बाद 3 पन्नों का सुसाइड नोट और सुसाइड करने से पहले वीडियो सब को चौका दिया है। IPS अफसर वाई पूरन कुमार की सुसाइड केस अब और ही जटिल हो गई है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?