Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर: रोहतक और कुरुक्षेत्र में 1150 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शुभारंभ

अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर: रोहतक और कुरुक्षेत्र में 1150 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शुभारंभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर रोहतक और कुरुक्षेत्र में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे कुल 1150 करोड़ प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे। रोहतक में साबर डेयरी के नए डेयरी प्लांट का उद्घाटन होगा, जबकि कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी और करीब 825 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरे से हरियाणा के बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

 

रोहतक में डेयरी प्लांट का उद्घाटन


अमित शाह रोहतक के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) में साबर डेयरी के नवनिर्मित डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। 325 करोड़ रुपये की लागत से बने इस संयंत्र में प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन दही, 3 लाख लीटर छाछ, 10 लाख लीटर योगर्ट और 10 मीट्रिक टन मिठाई का उत्पादन किया जाएगा। इस डेयरी प्लांट से लगभग 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।

 

खादी कारीगरों को मिलेगा लाभ


जानकारी के मुताबिक रोहतक में गृह मंत्री अमित शाह महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में 2,200 कारीगरों को टूल किट भी वितरित करेंगे। इस मौके पर पीएम रोजगार सृजन योजना (PMEGP) के तहत 301 करोड़ रुपये की राशि का वितरण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से हरियाणा दौरा रोजगार और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने का भी संदेश देगा।

 

कुरुक्षेत्र में नए कानूनों पर प्रदर्शनी


अमित शाह कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित पांच दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी में अधिवक्ता, छात्र, अभिभावक और आम नागरिक शामिल होंगे। प्रदर्शनी का उद्देश्य आपराधिक न्याय प्रणाली में हुए सुधारों और बदलावों के बारे में लोगों को जानकारी देना है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र में लगभग 825 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।

 

हरियाणा के लिए बड़ा कदम


इस दौरे के दौरान अमित शाह द्वारा रोहतक और कुरुक्षेत्र में किए जा रहे करीब 1150 करोड़ प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ राज्य के विकास और रोजगार के अवसरों में अहम भूमिका निभाएगा। डेयरी प्लांट, खादी कारीगर कार्यक्रम और नई परियोजनाएं हरियाणा के युवाओं और किसानों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेंगी।

 Read Also: Top 10 Politician of India: Lessons to Learn from Famous Political Leaders of India

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?