Dark Mode
  • day 00 month 0000
एल्विश यादव और फाजिलपुरिया पर ED का शिकंजा, गुरुग्राम की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर

एल्विश यादव और फाजिलपुरिया पर ED का शिकंजा, गुरुग्राम की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर

यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) और पंजाबी गायक राहुल उर्फ फाजिलपुरिया (Fazilpuria) पर ED की कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गाने में सांपों का इस्तेमाल करने के आरोप में दोनों के विरुद्ध गुरुग्राम स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। आरोप पत्र में चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल को भी दोषी ठहराया गया है।

 

ED की कार्रवाई में एल्विश यादव और फाजिलपुरिया पर ईडी ने दोनों की 55 लाख रूपये की संपत्तियों को पहले ही जब्त कर चुका है। बता दें कि एल्विश और फाजिलपुरिया ने अपने गाने '32 बोर' में सांपों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद राजधानी स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय ने गुरुग्राम में इस मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

 

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने एफआईआर दर्ज की थी। एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में यह सामने आया है कि फाजिलपुरिया के गाने से यूट्यूब से 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी। जिससे राहुल फाजिलपुरिया ने बिजनौर में कृषि के लिए तीन एकड़ जमीन 50 लाख रुपये में खरीदी थी।

 

यही नहीं ED की कार्रवाई में एल्विश यादव व फाजिलपुरिया के बैंक खातों में जमा करीब तीन लाख रुपये और चंडीगढ़ की स्काई डिजिटल कंपनी के बैंक खाते में जमा करीब दो लाख रुपये भी जब्त किए गए थे। पिछले वर्ष सितंबर महीने में एल्विश व फाजिलपुरिया को राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में तलब कर पूछताछ की गई थी।

 

एल्विश यादव नोएडा के बहुचर्चित कोबरा कांड को लेकर पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स द्वारा एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा में 2023 में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?