Dark Mode
  • day 00 month 0000
IPS पूरन कुमार सुसाइड केस: परिवार 8 दिन बाद पोस्टमार्टम के लिए सहमत; अंतिम संस्कार आज

IPS पूरन कुमार सुसाइड केस: परिवार 8 दिन बाद पोस्टमार्टम के लिए सहमत; अंतिम संस्कार आज

हरियाणा के दिवंगत IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड के 8 दिन बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए सहमत हो गया है। आईपीएस पूरन कुमार के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर का एक स्पेशल पैनल बनाया गया है। सुबह 9 बजे एसडीएम और SIT की निगरानी में पोस्टमार्टम शुरू हुआ। इसकी वीडियो ग्राफी भी की जा रही है। आज 4 बजे IPS पूरन कुमार का अंतिम संस्कार होगा।

 

IPS पूरन कुमार सुसाइड केस के बाद रोहतक में एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या से गुत्थी और पेचीदा हो गई है। जांच कर रहे रोहतक साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संदीप कुमार ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले जारी वीडियो और 3 पेज का सुसाइड नोट में संदीप लाठर ने आईपीएस और उनकी आईएएस पत्नी अमनीत कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही जांच की दिशा भी बदल गई है। अब दोतरफा जांच होगी, जिससे वाई पूरन कुमार के परिवार के मुश्किलें खड़ी कर दी है।


ASI संदीप के चाचा शीशपाल और भाई जसबीर लाठर कहा कि सुसाइड नोट में जो लिखा है उसके हिसाब से एफआईआर दर्ज हो। कार्रवाई हो। निष्पक्ष न्याय की हम मांग करते हैं। जब तक कार्रवाई नहीं होगी, शव का अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे। ऐसे में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और जिला परियोजना समिति के चेयरमैन कृष्णलाल पंवार संदीप के परिजनों को मनाने आज लाढ़ौत गांव आ सकते हैं।

 

IPS-ASI कनेक्शन

ASI संदीप लाठा IPS वाई पूरन कुमार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में शामिल थे। भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए इसी महीने 6 अक्टूबर को मृतक ASI संदीप ने IPS वाई पूरन कुमार के गनमैन को ढाई लाख की रिश्वत लेते हुए देखा था। पूछताछ में गनमैन सुशील ने बताया कि वो शराब कारोबारी से IG पूरन कुमार के कहने पर रिश्वत ले रहा था। शराब ठेकेदार को एक गैंगस्टर ने धमकाया था और उससे पैसे मांगे थे। आरोप है कि मदद की एवज में शराब ठेकेदार से ढाई लाख रुपए मांगे गए थे।

 

आज मुख्यमंत्री नायब सैनी परिवार को सांत्वना देने गांव में आज सकते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री का बुधवार को मस्तनाथ विवि के दीक्षांत समारोह में आने का पहले से कार्यक्रम तय है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?