
गाबा फतह के लिए तैयार टीम इंडिया, नेट पर बहाया पसीना
-
Ashish
- December 13, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय बल्लेबाजों नेट सेशन के दौरान लाल गेंद की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया। भारतीय टीम का लक्ष्य बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करना है। बता दे भारतीय टीम गाबा पहुंच चुकी है तथा नेट पर जमकर पसीना बहा रही है। भारतीय टीम ने अपने स्किल, विशेषकर अपनी डिफेंस और गेंदों को छोड़ने के निर्णय को निखारने पर ध्यान दिया।
रोहित शर्मा ने बहाया पसीना
खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछली 12 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक (52) के साथ सिर्फ 142 रन बनाए हैं। अपने बेटे के जन्म के बाद भारतीय टीम से जुड़े रोहित ने भारतीय स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों का सामना करते हुए जल्दी से अपनी लय हासिल करने का लक्ष्य रखा। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने तीन और छह रन बनाए थे। पहले उन्हें फुलर डिलीवरी पर एलबीडब्ल्यू करार दिया गया, जबकि दूसरी पारी में वह पैट कमिंस की लेंथ गेंद पर बोल्ड हो गए।
विराट कोहली सर्तक दिखे
विराट कोहली ने पर्थ में शतक के साथ अपने 16 महीने के शतक के सूखे को खत्म किया। पिंक बॉल टेस्ट में की पहली पारी में उन्होंने दूसरी स्लिप में और फिर विकेटकीपर को कैच दिया। प्रैक्टिस सेशन में स्टार भारतीय बल्लेबाज ने इंटेंट दिखाया। उन्होंने अपने नेट सत्र की शुरुआत सतर्कता से की, लेकिन धीरे-धीरे अपनी लय में आ गए।
केएल राहुल ने डिफेंस पर ध्यान केंद्रित किया
केएल राहुल ने अपने डिफेंस पर अधिक ध्यान केंद्रित किया, जबकि ऋषभ पंत ने कुछ पिक अप शॉट खेले। युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में भारत की 295 रनों की विशाल जीत में 161 रनों की पारी खेली थी। वह सभी भारतीय बल्लेबाजों में सबसे आक्रामक रहे। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के सामने भी आक्रामक रुख अपनाया।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी अहम है ये मुकाबला
इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर भले ही टीम इंडिया की बातें ज्यादा हो रही हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए भी फाइनल की राह इतनी आसान नहीं है। इस वक्त अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। लेकिन दोनों टीमों के बीच पीसीटी का अंतर बहुत ज्यादा नहीं है। जो भी टीम गाबा का मैच अपने नाम करेगी, वो फाइनल की रेस में आगे हो जाएगी। यानी ये मैच ना केवल सीरीज जीतने के लिए जरूरी है, बल्कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भी काफी ज्यादा अहम है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2161)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (354)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (885)
- खेल (390)
- धर्म - कर्म (658)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (569)
- हेल्थ (190)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (505)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (234)
- दिल्ली (267)
- महाराष्ट्र (177)
- बिहार (203)
- टेक्नोलॉजी (192)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (385)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (20)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..