Dark Mode
  • day 00 month 0000
तलाक की खबरों के बीच चहल ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर की इमोशनल पोस्ट

तलाक की खबरों के बीच चहल ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर की इमोशनल पोस्ट

भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच पिछले कई दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से चहल और धनश्री पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। हाल ही में धनश्री ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर ट्रोल्स पर निशाना साधा। वहीं, अब चहल ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस मामले पर अपनी राय रखी है।

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे चहल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर धनश्री के साथ अपनी तस्वीरें हटा दी थीं और तभी से कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे चहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरों को बल मिला है। इन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चहल और धनश्री एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े:- दुनिया के सामने पाकिस्तान की कटेगी नाक ! अब दी सफाई, किया बड़ा दावा 

 

चहल ने लिखा इमोशनल पोस्ट

 

तलाक की खबरों के बीच चहल ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर की इमोशनल पोस्ट

इस बीच चहल ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, मैं अपने फैन्स के प्यार और सपोर्ट के लिए उनका आभारी हूं, जिनके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि मुझे अपने देश, टीम और प्रशंसकों के लिए कई ओवर गेंदबाजी करनी है। मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, लेकिन मैं किसी का बेटा, भाई और दोस्त भी हूं। मैं हाल की घटना, खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में आ रही खबरों को लेकर लोगों की जिज्ञासा को समझता हूं। मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर अटकलें देखीं जो सच हो भी सकती हैं और नहीं भी।

 

चहल ने आगे लिखा, एक बेटा, भाई और दोस्त होने के नाते मैं सभी से इन अटकलों पर ध्यान न देने का आग्रह करता हूं क्योंकि इससे मुझे और मेरे परिवार को ठेस पहुंच रही है। मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे हमेशा सभी के लिए अच्छा कामना करना सिखाया है। इतना ही नहीं, मैंने हमेशा शॉर्टकट के बजाय समर्पण और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करना सीखा है। मैं हमेशा आपका प्यार और समर्थन पाने की कोशिश करूंगा, सहानुभूति नहीं। सभी को प्यार।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?