
Deepika Padukone Birthday: फिल्मों के लिए तगड़ी फीस और बिजनेस से मोटी कमाई, आज 500 करोड़ नेटवर्थ के साथ एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे
-
Anjali
- January 5, 2025
Deepika Padukone Birthday: बॉलीवुड में स्ट्रगल करना हर किसी के बस की बात नहीं होती और जो ऐसा कर लेता है वह कामयाबी हासिल करता है। किंग खान अकेले ऐसे नहीं हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम कमाया। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाने वाली अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी आज बॉलीवुड में अपना एक मुकाम हासिल किया है। इतना ही नहीं वह ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद आज इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली दीपिका पादुकोण को इंडस्ट्री में करीब 18 साल हो गए हैं। अपने सालों के फिल्मी करियर में एक्ट्रेस ने अपने दम पर करोड़ों का एम्पायर खड़ा कर लिया है। एक्ट्रेस आज यानी 5 जनवरी 2025 को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं, जो कि उनकी बेटी दुआ पादुकोण सिंह के जन्म के बाद पहला बर्थडे है।
दीपिका पादुकोण की फिल्में
दीपिका पादुकोण को कल्कि 2898एडी, पद्मावत, ओम शांति ओम, पठान, जवान, ये जवानी है दीवानी, बाजीराव मस्तानी और चेन्नई जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीं शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 10वीं कक्षा तक वह स्टेट लेवल बेडमिंटन खेल चुकी हैं। उन्होंने 10वीं क्लास तक राज्य स्तरीय बैडमिंटन खेला है। फिर उन्हें आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करनी थी, जिसके लिए उन्होंने तीन महीने तक खेलना बंद कर दिया। हालांकि इसे करियर के तौर पर चुनने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा क्योंकि उन्हें प्रोफेशनली खेलने में कभी दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने मॉडलिंग को शौक के तौर पर अपनाया, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह इसे करियर के तौर पर करना चाहती हैं।
फिल्मों के लिए वसूलती हैं मोटी फीस
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वे अपनी फिल्मों के लिए भी मोटी रकम बतौर फीस चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए 15-20 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं। फिल्मों के अलावा दीपिका और भी कई माध्यमों से हर साल मोटी कमाई करती हैं। दरअसल एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ दीपिका पादुकोण एक अच्छी बिजनेस वुमन भी हैं और उन्होंने कई कंपनियों में इंवेस्टमेंट भी की हुई हैं।
दीपिका पादुकोण नेटवर्थ
5 जनवरी 1986 में जन्मी दीपिका पादुकोण की मां एक ट्रैवल एजेंट और पिता एक बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं. दीपिका आज 500 करोड़ का नेटवर्थ रखती हैं। जबकि वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस और टैक्स भरने वाले टॉप टैक्सपेयर्स में से एक हैं। वह लुई विटॉन, पेप्सी, एडिडास और जियो जैसे टॉप ब्रांड्स को एंडॉर्स करती हैं। एक्ट्रेस का एक स्किनकेयर ब्रांड भी है, जिसे वह सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट करती रहती हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह के साथ दीपिका का बांद्रा में 119 करोड़ का एक घर भी है। जबकि अलीबाग में भी उनके पास 22 करोड़ का बंगला है। इसके साथ ही उनके पास महंगी कारे भी हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..