Dark Mode
  • day 00 month 0000
Entertainment : आराध्या बच्चन की एक हरकत ने ऐश्वर्या को किया परेशान, वीडियो वायरल

Entertainment : आराध्या बच्चन की एक हरकत ने ऐश्वर्या को किया परेशान, वीडियो वायरल

Viral Video : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम इन दिनों लगातार काफी सुर्खियों में बना हुआ था। वहीं इनके तलाक की अफवाहों पर अब विराम लग चुका है। वहीं हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या नए साल का जश्न मनाने विदेश गए थे। अब दोनों अपनी बेटी के साथ वापस मुंबई लौट आए हैं।


एयरपोर्ट का वीडियो हो रहा वायरल
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल की लिस्ट में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का नाम शामिल है। बीते कुछ समय से दोनों के अलग होने की अफवाहें खूब चल रही थी। बता दें कि आराध्या के स्कूल में हुए फंक्शन में दोनों को साथ देखा गया, जिसके बाद दोनों के तलाक की अफवाहों पर पूरी तरह विराम लग गया। इस दौरान एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो भी सामने आया है।


वीडियो में इतराती नजर आईं आराध्या
बॉलीवुड के दोनों कपल एक वीडियो अपनी बेटी के साथ देखने को मिल रहा है कि कपल अपनी बेटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। आराध्या का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें देखने को मिल रहा है कि बाहर निकलते ही आराध्या ने ऐश्वर्या का हाथ पकड़ा था, लेकिन अचानक वह खुशी से जम्प लगा देती हैं। बेटी की इस हरकत को देखकर ऐश्वर्या भी हैरान रह गईं। एक्ट्रेस अपनी बेटी को आंखें दिखाकर कार में बैठ गई।


अभिषेक बच्चन मुस्कुराते दिखे
वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन भी मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले और पैपराजी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। एयरपोर्ट पर अभिषेक का केयरिंग अंदाज साफ दिखाई दिया। उन्होंने ऐश्वर्या और आराध्या को अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठाया और फिर खुद भी उसी गाड़ी से घर निकल गए।


ऐश्वर्या राय ने किया हैप्पी न्यू ईयर विश
बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान अभिषेक बच्चन ने ग्रे कलर की हुडी पहनी हुई थी। वहीं ऐश्वर्या और आराध्या ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। ऐश्वर्या और आराध्या काफी खुश नजर आ रही थे। ऐश्वर्या ने मुस्कुराते हुए वहां मौजूद सभी पैपराजी को हैप्पी न्यू ईयर भी विश किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?