Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनाव में RJD की बड़ी कार्रवाई: रितु जायसवाल समेत 27 नेताओं को किया बाहर

बिहार चुनाव में RJD की बड़ी कार्रवाई: रितु जायसवाल समेत 27 नेताओं को किया बाहर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बागी नेताओं पर भी एक्शन शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोमवार को 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों और बिहार विधानसभा चुनावों में संगठन की विचारधारा का उल्लंघन करने के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

 

बिहार चुनाव 2025 से पहले 27 अक्टूबर को जारी एक पत्र के अनुसार, राजद ने 27 नेताओं को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किए गया है।  इस लिस्ट में दो विधायक, चार पूर्व विधायक और एक MLC शामिल हैं। कुछ निर्दलीय भी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। इसी वजह से आरजेडी ने इन पर एक्शन लिया है।


RJD पार्टी के बयान में कहा गया है, "RJD ने इन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तब की, जब पाया गया कि वे RJD या महागठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। RJD बागी नेताओं में ऐसे नेता भी हैं जो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर मैदान में हैं। तेजप्रताप यादव को पार्टी पहले ही 6 सालों के लिए निष्कासित कर चुकी है।

 

RJD ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विधायकों में छोटे लाल राय (परसा) और मोहम्मद कामरान (गोविंदपुर) शामिल हैं. चार पूर्व विधायक - राम प्रकाश महतो, अनिल साहनी, सरोज यादव और अनिल यादव और पूर्व MLC गणेश भारती को भी सस्पेंड कर दिया गया है। RJD से निष्कासित किए गए अन्य प्रमुख नेताओं में रितु जायसवाल, अक्षय लाल यादव, राम सखा महतो, अवनीश कुमार, भगत यादव, मुकेश यादव, संजय राय, कुमार गौरव और राजीव कुशवाहा शामिल हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?