Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन, जेडीयू ने 11 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन, जेडीयू ने 11 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

बिहार चुनाव (Bihar Elections) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व की जेडीयू पार्टी (JDU Party) ने बड़ा एक्शन लिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के बीच इस बार जनता दल यानी जेडीयू ने पार्टी-संगठन में बगावत को लेकर एक अहम और स्पष्ट संदेश देने वाला कदम उठाया है। बता दें कि जेडीयू पार्टी ने अपने 11 नेताओं को संगठन-अनुशासन, विचारधारा और संगठनात्मक आचरण के विरुद्ध जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया है। इस कार्रवाई से जेडीयू ने यह संकेत दिया है कि- बिहार की राजनीति (Bihar politics) में चुनाव-संबंधी तैयारियों के साथ-साथ आंतरिक समर्पण और अनुशासन को भी बेहद प्राथमिकता दी जा रही है।

जेडीयू का बड़ा एक्शन

जानकारी के अनुसार जेडीयू पार्टी (JDU Party) द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि इन 11 नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक आचरण के खिलाफ जाकर कार्य किया है और निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरने जैसे कदम उठाए हैं। इसी के साथ उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर निष्कासित किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई इस संदेश को भी स्पष्ट करती है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के दृष्टिकोण से जेडीयू ने अपने संगठन के भीतर “गुटबाजी” या व्यक्तिगत फैसलों की गुंजाइश कम करना चाहा है।

कई नेताओं के नाम सूची में शामिल

जेडीयू पार्टी (JDU Party) ने जिन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है उसमें कई नेताओं के नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार- पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व MLC संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व MLC रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार समेत 11 नाम शामिल हैं। बता दें कि जमालपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शैलेश कुमार को, चकाई से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संजय प्रसाद को निष्कासन का सामना करना पड़ा है।

बिहार की राजनीति में जेडीयू की रणनीति

वहीं बिहार की राजनीति (Bihar politics) में लंबे समय से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपनी “सुशासन बाबू” की छवि बनाए हुए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के संदर्भ में वे यह दिखाना चाहते हैं कि उनकी पार्टी में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए जगह नहीं है। कहा जा रहा है कि इस जेडीयू (JDU Party) के बड़े एक्शन से स्पष्ट है कि नीतीश (Nitish Kumar) चाहते हैं कि सभी उम्मीदवार और कार्यकर्ता एक ही दिशा में काम करें, ताकि बिहार चुनाव (Bihar Elections) में एनडीए की जीत सुनिश्चित हो सके ।

बिहार की राजनीति में नई हलचल

जानकारों का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) से पहले बिहार की राजनीति (Bihar politics) में ऐसी हलचले कई संकेत भी देती नजर आती है। इसी के साथ यह केवल एक चुनाव नहीं बल्कि बिहार की राजनीति का एक नया मोड़ माना जा रहा है। इस चुनाव में पार्टी के गठबंधन-रणनीति, सीट-बंटवारा, उम्मीदवार चयन और उम्मीदवारों की पात्रता सभी बड़े मुद्दे बन गए हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरी चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी । वहीं मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी ।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?