Dark Mode
  • day 00 month 0000
तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन और बीमा योजना

तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन और बीमा योजना

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से बिहार की जनता के लिए लगातार कई बड़े घोषणा कर चुके हैं। इसी बीच तेजस्वी यादव ने आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सत्ता में आने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन और 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने का वादा किया है।

 

बिहार बदलाव के लिए बेचैन

RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मौजूदा नीतीश कुमार सरकार 20 साल से बिहार में खटारा सरकार है। प्रचार अभियान शुरू हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेचैन है। हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आ रहे हैं। लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार सरकार बदलना चाहते हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं। बिहार के लोग भाजपा को जान चुके हैं।

 

हमें सिर्फ़ 20 महीने चाहिए 

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार की जनता ने भाजपा को 20 साल दिए; हम सिर्फ़ 20 महीने मांग रहे हैं, और मुझे जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव आएगा और सरकार भी बदलेगी। महागठबंधन मिलकर एक नया बिहार बनाने का काम करेगा।

 

50 लाख का बीमा का वादा 

 राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने वादों में कहा कि, पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्राम प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा। पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। और 50 लाख का पंचायत मुखिया बीमा योजना भी दिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि " हमारी पार्टी ने जो कहा है, उसे हम जरूर पूरा करेंगे।

 

तेजस्वी यादव का NDA पर हमला

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला बोला और पूछा, 2 करोड़ नौकरियों और स्टार्टअप का क्या हुआ? इंडिया, मेक इन इंडिया? हम काम करने में विश्वास रखते हैं। हम जनता को सब कुछ बता रहे हैं कि अगले 5 साल में हम क्या करेंगे। एनडीए में कोई भी लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने के अलावा कुछ नहीं कह रहा है। इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए बेचैन है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?