Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनाव में ‘मंगलसूत्र’ विवाद पर तीखी सियासत, नित्यानंद राय का RJD उम्मीदवार पर सीधा वार

बिहार चुनाव में ‘मंगलसूत्र’ विवाद पर तीखी सियासत, नित्यानंद राय का RJD उम्मीदवार पर सीधा वार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले बिहार चुनाव में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। हाजीपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने RJD उम्मीदवार देव कुमार चौरसिया पर तीखा हमला बोला, जिसके बाद राजनीतिक माहौल और तैरागया।

 

नित्यानंद राय का राजद उम्मीदवार पर निशाना

सभा में एक स्थानीय मतदाता की कहानी सुनने के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि अगर ऐसा व्यक्ति विधायक बन गया, तो गरीबों के गहने और मंगलसूत्र भी छीन लेगा। उन्होंने दावा किया कि RJD उम्मीदवार के कॉलेज में फीस भरने के लिए एक गरीब व्यक्ति को अपनी पत्नी का मंगलसूत्र और झुमका बेचना पड़ा था। इस घटना को आधार बनाते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों को सत्ता में लाकर अपनी तकलीफें न बढ़ाएँ। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव सम्मान की लड़ाई है और जनता को सही निर्णय लेना होगा।

 

मतदाता का दर्द और चुनावी रणनीति

हाजीपुर की इस सभा में एक व्यक्ति ने अपनी कहानी साझा की कि 2017 में उसकी पत्नी RJD उम्मीदवार द्वारा संचालित कॉलेज में बीएड कर रही थी। पहले सेमेस्टर की फीस तो किसी तरह भर दी गई, लेकिन दूसरे सेमेस्टर में उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। मजबूर होकर पत्नी का मंगलसूत्र और कान का झुमका बेचकर फीस चुकाई गई। इस दर्दनाक अनुभव को उन्होंने सार्वजनिक मंच पर रखा तो नित्यानंद राय के बयान को और धार मिल गई और बिहार चुनाव में यह मुद्दा सियासत का मुख्य केंद्र बन गया।

 

चुनावी सभाओं में भावनाओं की राजनीति

नित्यानंद राय ने सभा में कहा कि गरीबों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले लोगों को जनता सबक सिखाएगी। उनका कहना था कि अगर RJD उम्मीदवार विधायक बन गया, तो लोगों से मंगलसूत्र उजारवा भी देगा और छिनवा भी देगा। उन्होंने कहा कि जनता को पार्टी नहीं, अपने सम्मान और सुरक्षा को देखकर वोट करना चाहिए। इस बयान ने बिहार चुनाव में राजनैतिक प्रतीकों की लड़ाई को नया मोड़ दे दिया है।

 

बयानबाजी बन गई भावनाओं की जंग

सभा के दौरान नित्यानंद राय ने एक हल्का-फुल्का प्रसंग भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने उनसे हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने की बात कही थी। इसे उन्होंने एक मजेदार किस्से के रूप में जनता के सामने रखा। लेकिन सभा का मुख्य फोकस रहा RJD उम्मीदवार पर हमला और महिलाओं के सम्मान से जुड़ा मुद्दा।

 

मंगलसूत्र की राजनीति से बदला चुनावी समीकरण

अब बिहार चुनाव में मंगलसूत्र का मुद्दा गरमा गया है। बीजेपी इसे गरीबों की आस्था और सम्मान से जोड़ रही है, वहीं आरजेडी इसे भावुक राजनीति करार दे रही है। आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं और यह साफ दिख रहा है कि हाजीपुर की लड़ाई अब विकास की जगह प्रतीकों, भावनाओं और आक्षेपों पर केंद्रित होती जा रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?