छठ पूजा में सियासी संगम, नीतीश-चिराग की मुलाकात ने बिहार की सियासत में मचाई हलचल
-
Renuka
- October 27, 2025
बिहार में इस वक्त एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है, जहां छठ पूजा 2025 (Chhath Puja 2025) की पवित्रता और बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की राजनीतिक सरगर्मी एक साथ बह रही है। बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में ऐसे दृश्य कम ही देखने को मिलते है, जब आस्था और सियासत एक मंच पर आ जाएं। इस बार छठ पूजा 2025 के अवसर पर जो दृश्य सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया है। बता दें कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) के घर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे, यह दृश्य खुद में एक संदेश था । माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तमाम राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखकर यह कदम उठाया है।
छठ पूजा 2025 की आस्था में डूबी सियासत
बता दें कि छठ पूजा 2025 (Chhath Puja 2025) के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिस तरह चिराग पासवान के घर पहुंचकर तस्वीर पेश की, वह बिहार की राजनीति में एक नई शुरुआत का संकेत माना जा रहा है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने खुद मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। हर नेता इस समय छठ पूजा 2025 (Chhath Puja 2025) के बहाने जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहा है।
चिराग पासवान के घर पहुंचे नीतीश कुमार
धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए हार्दिक आभार।@NitishKumar pic.twitter.com/hy1EbuqHFK
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 26, 2025
वहीं कहा जा रहा है कि जब चिराग पासवान (Chirag Paswan) के घर पहुंचे नीतीश कुमार (Nitish Kumar), तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि- हम तो आपका दर्शन करने आए हैं। इस पर चिराग पासवान भी हंस पड़े। यह मुलाकात सिर्फ एक धार्मिक अवसर नहीं थी, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले एक सियासी संकेत भी था। बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में यह दृश्य बताता है कि सीएम नीतीश कुमार अब पुराने मतभेदों को पीछे छोड़कर एकजुटता की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर सीएम नीतीश कुमार का आभार भी जताया है।
NDA सीएम उम्मीदवार कौन ?
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक NDA ने अपने सीएम उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। जिसके चलते कई सवाल भी उठते नजर आ रहे है। हालांकि कुछ समय पहले चिराग पासवान (Chirag Paswan) को भी NDA सीएम उम्मीदवार की दौड़ में माना जा रहा था, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि- बिहार की राजनीति में नेतृत्व सीएम नीतीश कुमार के हाथों रह सकती है ।
कब होंगे बिहार विधानसभा चुनाव ?
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections) दो चरणों में हो रहे हैं। वहीं पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को होगा। इसी के साथ चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा बिहार की राजनीति में इस बार मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है, लेकिन प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी मैदान में है। ऐसे में NDA सीएम उम्मीदवार के रूप में किसकी भूमिका अहम साबित होगी, ये तो वक्त ही बताएगा ।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..