Dark Mode
  • day 00 month 0000
छठ पूजा में सियासी संगम, नीतीश-चिराग की मुलाकात ने बिहार की सियासत में मचाई हलचल

छठ पूजा में सियासी संगम, नीतीश-चिराग की मुलाकात ने बिहार की सियासत में मचाई हलचल

बिहार में इस वक्त एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है, जहां छठ पूजा 2025 (Chhath Puja 2025) की पवित्रता और बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की राजनीतिक सरगर्मी एक साथ बह रही है। बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में ऐसे दृश्य कम ही देखने को मिलते है, जब आस्था और सियासत एक मंच पर आ जाएं। इस बार छठ पूजा 2025 के अवसर पर जो दृश्य सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया है। बता दें कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) के घर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे, यह दृश्य खुद में एक संदेश था । माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तमाम राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखकर यह कदम उठाया है।

छठ पूजा 2025 की आस्था में डूबी सियासत


बता दें कि छठ पूजा 2025 (Chhath Puja 2025) के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिस तरह चिराग पासवान के घर पहुंचकर तस्वीर पेश की, वह बिहार की राजनीति में एक नई शुरुआत का संकेत माना जा रहा है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने खुद मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। हर नेता इस समय छठ पूजा 2025 (Chhath Puja 2025) के बहाने जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहा है।


चिराग पासवान के घर पहुंचे नीतीश कुमार

वहीं कहा जा रहा है कि जब चिराग पासवान (Chirag Paswan) के घर पहुंचे नीतीश कुमार (Nitish Kumar), तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि- हम तो आपका दर्शन करने आए हैं। इस पर चिराग पासवान भी हंस पड़े। यह मुलाकात सिर्फ एक धार्मिक अवसर नहीं थी, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले एक सियासी संकेत भी था। बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में यह दृश्य बताता है कि सीएम नीतीश कुमार अब पुराने मतभेदों को पीछे छोड़कर एकजुटता की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर सीएम नीतीश कुमार का आभार भी जताया है।


NDA सीएम उम्मीदवार कौन ?


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक NDA ने अपने सीएम उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। जिसके चलते कई सवाल भी उठते नजर आ रहे है। हालांकि कुछ समय पहले चिराग पासवान (Chirag Paswan) को भी NDA सीएम उम्मीदवार की दौड़ में माना जा रहा था, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि- बिहार की राजनीति में नेतृत्व सीएम नीतीश कुमार के हाथों रह सकती है ।


कब होंगे बिहार विधानसभा चुनाव ?

इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections) दो चरणों में हो रहे हैं। वहीं पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को होगा। इसी के साथ चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा बिहार की राजनीति में इस बार मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है, लेकिन प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी मैदान में है। ऐसे में NDA सीएम उम्मीदवार के रूप में किसकी भूमिका अहम साबित होगी, ये तो वक्त ही बताएगा ।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?