जनवरी 2025 में थिएटर में दस्तक देंगी ये बॉलीवुड-साउथ फिल्में, दिखेगा नए चेहरों का चमत्कार
- Anjali
- January 1, 2025
साल 2025 इंडियन सिनेमा के लिए एक खास साल होने वाला है, क्योंकि इस साल बहुत सी शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो पूरी दुनिया के दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली हैं। साल 2025 में हिंदी सिनेमा क्या और कौन से गुल खिलाने वाला है, इसकी पहली झलक साल के पहले महीने से ही मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद जनवरी से लेकर दिसंबर तक रिलीज की कतार में लगी इन 12 फिल्मों पर हिंदी सिनेमा की न सिर्फ आस टिकी है, बल्कि इन्हीं फिल्मों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की दिशा भी तय होने वाली है।
जनवरी 17: आजाद
अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा और अभिनेता अजय देवगन के भांजे अमन देवगन फिल्म ‘आजाद’ से बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। अजय की बहन नीलम के बेटे अमन ने भी अपने मामा की तरह एक्शन को ही अपनी पहली सीढ़ी बनाया है। फिल्म के निर्देशक हैं अभिषेक कपूर जिनकी पिछली तीन फिल्में ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, ‘केदारनाथ’ और ‘फितूर’ रही हैं। इस पीरियड एडवेंचर ड्रामा में अजय देवगन भी एक कैमियो भूमिका में हैं। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
मार्च 28: सिकंदर
फिल्म 'सिकंदर' के साथ सलमान खान ईद 2025 पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। हिंदी में ‘गजनी’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके ए आर मुरुगदास की इस फिल्म में सलमान खान का एक्शन अवतार ही दिखेगा। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में फिल्म ‘पुष्पा’, ‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ की हीरोइन रश्मिका मंदाना फीमेल लीड कर रही हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
अप्रैल 10: जाट
फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल की ये अगली फिल्म है। ‘पुष्पा’ सीरीज बनाने वाली साउथ सिनेमा की कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स ने निर्देशक गोपीचंद मलीनेनी की इस फिल्म में भी पैसा लगाया है। रेजिना कसांड्रा और संयमी खेर फिल्म की हीरोइन हैं और रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह व उपेंद्र लिमये जैसे दमदार कलाकार भी इस फिल्म में अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।
जून 06: हाउसफुल 5
अक्षय कुमार के करिश्मे का नए साल में पहला इम्तिहान जून की गर्मियों में फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से होगा। इस फिल्म में उनके साथ सितारों की पूरी बरात है, जिसमें शामिल हैं, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, नरगिस फखरी, नाना पाटेकर, डीनो मोरिया और फरदीन खान आदि। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता भी साजिद नाडियाडवाला ही हैं।
देवा- 31 जनवरी 2025
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा 31 जनवरी, 2025 को स्क्रीन पर आने वाली है। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित नियो-नोयर की फिल्म से उम्मीद है कि यह बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, बशर्ते इसे बेहतरीन वर्ड-ऑफ-माउथ मिले। शाहिद कपूर की पिछली रिलीज तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक सक्सेसफुल फिल्म थी।
अगस्त 14: वॉर 2
फिल्म ‘वॉर’ की शानदार कामयाबी के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ से नए साल में नया करिश्मा दिखाने की कोशिश करते नजर आएंगे। उनके साथ इस बार साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है अयान मुखर्जी ने जिनकी पिछली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: शिवा’ ने दुनिया भर में काफी शोहरत पाई थी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (535)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (191)
- शहर और राज्य (201)
- दुनिया (223)
- खेल (170)
- धर्म - कर्म (254)
- व्यवसाय (87)
- राजनीति (323)
- हेल्थ (75)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (186)
- हरियाणा (39)
- मध्य प्रदेश (23)
- उत्तर प्रदेश (108)
- दिल्ली (124)
- महाराष्ट्र (77)
- बिहार (33)
- टेक्नोलॉजी (107)
- न्यूज़ (59)
- मौसम (34)
- शिक्षा (45)
- नुस्खे (16)
- राशिफल (97)
- वीडियो (329)
- पंजाब (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..