PM Modi : पीएम मोदी ने झुग्गी वालों को सौंपी मकान की चाबी, आप को आपदा बताकर जमकर घेरा
- Neha
- January 3, 2025
PM Modi : दिल्ली में कभी भी विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav) की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले यहां आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता एक-दूसरे को जमकर निशाने पर ले रहे हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अनौपचारिक रूप से आज से दिल्ली में अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में दिल्ली में आवास और शिक्षा क्षेत्रों सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) को भी जमकर घेरा।
पीएम मोदी ने आप को बताया दिल्ली के लिए आपदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आप को दिल्ली के लिए 'आपदा' बताते हुए कहा कि इस 'आपदा' ने पिछले 10 सालों में राष्ट्रीय राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में आप का शासन आगे भी जारी रहा, तो राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति और खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार काफी कोशिशें कर रही है। दूसरी तरफ आप सरकार (AAP Government) बेशर्म होकर झूठ बोलती है। पीएम मोदी ने आप सरकार पर स्कूली शिक्षा से लेकर दिल्ली में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयास नहीं करने और आबकारी व्यापार तक कई क्षेत्रों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) ने कहा कि लेकिन अब दिल्ली की जनता ने इस आपदा से छुटकारा पाने का फैसला कर लिया है और भाजपा (BJP) की सरकार बनाने जा रही है।
Prime Minister Shri @narendramodi inaugurated and laid the foundation stone for several key development projects in Delhi.#दिल्ली_चली_मोदी_के_साथ pic.twitter.com/DieNbC7pw6
— BJP (@BJP4India) January 3, 2025
आपदा को नहीं सहेंगे, बदल देंगे का दिया नारा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आप को आगामी विधानसभा चुनाव में हराने का आह्वान दिल्ली की जनता से करते हुए "आपदा को नहीं सहेंगे, बदल देंगे" का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि यह वर्ष राष्ट्र-निर्माण और लोगों के कल्याण की एक नई राजनीति की शुरुआत करेगा, इसलिए 'आपदा' को हटाना होगा और भाजपा को लाना होगा।
ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी से मिले यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, जानिए क्या हुई बात
पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता से किया आप सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान
बता दें आम आदमी पार्टी ने जनता से सीधा जुड़ाव दर्शाने के इरादे से पार्टी का नाम आप रखा था, जिसका विस्तार स्वरूप आम आदमी पार्टी है। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसी आप को आपदा से बदलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने और आम आदमी पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान दिल्ली की जनता से किया है।
ये भी पढ़ें- धर्म को लेकर तेज होती सियासत के बीच सर्वधर्म समभाव का संदेश देते पीएम नरेंद्र मोदी
दिल्ली में इस बार भाजपा-आप में रह सकता है कड़ा मुकाबला
वहीं जानकारों की मानें तो भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के 2 पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन और 1 पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कानूनी कार्रवाई चल रही है। यही वजह है कि भाजपा आप नेताओं को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर आड़े हाथ ले रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार दिल्ली में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (533)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (190)
- शहर और राज्य (201)
- दुनिया (222)
- खेल (170)
- धर्म - कर्म (254)
- व्यवसाय (87)
- राजनीति (323)
- हेल्थ (75)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (185)
- हरियाणा (39)
- मध्य प्रदेश (23)
- उत्तर प्रदेश (108)
- दिल्ली (124)
- महाराष्ट्र (77)
- बिहार (33)
- टेक्नोलॉजी (107)
- न्यूज़ (59)
- मौसम (34)
- शिक्षा (45)
- नुस्खे (16)
- राशिफल (97)
- वीडियो (329)
- पंजाब (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..