
आज से गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय दौरा,5 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास
-
Anjali
- August 25, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 25 अगस्त से दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू करेंगे। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान वे अहमदाबाद में रोड शो करेंगे और करीब 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। पीएम का यह गुजरात दौरा बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इसमें विकास की कई बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
आज शाम 4.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचेंगे और नरोडा से निकोल तक तीन किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पूरे इलाके को सजाया गया है और हजारों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पीएम के स्वागत को तैयार हैं। इस गुजरात दौरा की शुरुआत रोड शो से होगी और फिर 5 हजार करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास का सिलसिला चलेगा।
25 अगस्त की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खोडलधाम मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे 5,477 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। इसमें अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर की रेलवे और शहरी विकास की योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान पीएम नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। यह दो दिवसीय दौरा गुजरात को विकास की नई सौगात देगा।
रेलवे क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। इसमें मेहसाणा से पालनपुर रेल लाइन का डबलिंग, बेचराजी-रणुज नई रेल लाइन और अहमदाबाद-राजकोट मार्ग पर अंडरब्रिज का काम शामिल है। इस गुजरात दौरा से रेलवे नेटवर्क को नई मजबूती मिलेगी।
सड़क और बिजली के क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद और आसपास के इलाकों में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। इसमें 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी एसपी रिंग रोड का चौड़ीकरण और 1000 करोड़ की बिजली वितरण योजनाएं शामिल हैं। यह दो दिवसीय दौरा इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजली व्यवस्था को बड़ा बूस्ट देगा।
शहरी विकास में भी अहम योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के वडाज इलाके में 1,449 फ्लैट्स और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सीजी रोड और लॉ गार्डन क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू करेंगे। इस गुजरात दौरा के दौरान 5 हजार करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास से शहर को नई पहचान मिलेगी।
26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंसलपुर में मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा करेंगे। यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट और e-VITARA SUV की शुरुआत होगी। इसके अलावा बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन-शिलान्यास भी किया जाएगा। इस दो दिवसीय दौरा से गुजरात ग्रीन एनर्जी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ी छलांग लगाएगा।
कुल मिलाकर 5 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का तोहफा गुजरात को मिलेगा। रेलवे, सड़क, बिजली, शहरी विकास और ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट्स के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का यह गुजरात दौरा ऐतिहासिक बन जाएगा। यह दो दिवसीय दौरा न केवल विकास की नई सौगात देगा बल्कि गुजरात के लिए रोजगार और औद्योगिक अवसर भी बढ़ाएगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..