Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  25 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 25 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

  • दिल्ली विधानसभा में ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चर्चा में सार होना चाहिए, व्यक्तिगत राजनीतिक हितों के लिए सदन को बाधित करना ठीक नहीं। उन्होंने कहा, विरोध करना बुरा नहीं है, लेकिन धैर्य जरूरी है, बहस के नाम पर कामकाज रोकना सही नहीं।

 

  • दिल्ली में गगनयात्रियों के सम्मान समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हम उन नायकों का अभिनंदन कर रहे हैं जो इस राष्ट्रीय स्वप्न के अग्रदूत हैं। उन्होंने याद दिलाया कि राकेश शर्मा के अंतरिक्ष जाने के कुछ समय बाद जन्मे शुभांशु शुक्ला ने अब 40 साल बाद न सिर्फ अपना बचपन का सपना पूरा किया है, बल्कि भारत ने भी एक बार फिर अंतरिक्ष में अपना परचम लहराया है।

 

  • श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति रणिल विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष एकजुट हो गया है। विपक्षी नेताओं ने सरकार पर राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि यह कदम लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने और असंतोष दबाने की रणनीति है।

 

  • बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि आयोग भाजपा के साथ खड़ा है और विपक्ष की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है, जबकि तेजस्वी ने इसे ‘गोदी आयोग’ बताते हुए प्रक्रिया को कठिन और पक्षपाती करार दिया।

 

  • भारतीय रेल ने नया माइलस्टोन हासिल किया है, जहां हाई-स्पीड स्मॉल कार्गो ट्रेन (VP स्पेशल) पहली बार ईडीएफसी पर न्यू कलानौर स्टेशन पहुंची और इसके साथ ही पार्सल, ई-कॉमर्स, दवाइयों और नाशवान सामान की तेज़ डिलीवरी के लिए नई सेवा की शुरुआत हुई, जो देशभर के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को और मज़बूत बनाएगी।

 

  • गुजरात के अहमदाबाद में बढ़ते जलस्तर के कारण धरोई डैम के चार गेट खोल दिए गए, जिससे साबरमती नदी में लगभग 58,880 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

 

  • ISRO ने Gaganyaan मिशन के लिए पैराशूट आधारित ब्रेक सिस्टम का पहला Integrated Air Drop Test (#IADT01) सफलतापूर्वक पूरा किया। यह परीक्षण ISRO, IAF, DRDO, भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड की संयुक्त कोशिश थी। इस सफलता से भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन की तैयारी को बड़ी ताकत मिली है।

 

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने MNS प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर कहा कि वे अपनी हार को छुपाने और कार्यकर्ताओं को बहलाने की कोशिश कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि जब तक राज ठाकरे अपनी हार का आत्ममूल्यांकन नहीं करेंगे और झूठ बोलना बंद नहीं करेंगे, तब तक वे जीत नहीं सकते।

 

  • तमिलनाडु में 400 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कॉलेज छात्रों वाले प्राइवेट होस्टलों में छापेमारी की। इस दौरान गांजा, गुटखा, चाकू और अन्य हथियार जब्त किए गए। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध गतिविधियों को रोकना और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

 

  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर दिव्यांगजनों को जरुरत पड़ने पर आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने भी उठाया जाएगा। साथ ही कहा कि जब देश की अर्थव्यवस्था इतनी बढ़ी है तो दिव्यांग पेंशन में भी इजाफा होना चाहिए।

 

  • जम्मू के अलग-अलग इलाकों में लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जिससे रोज़मर्रा के यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?