Dark Mode
  • day 00 month 0000
Uttar Pradesh : पीएम नरेंद्र मोदी से मिले यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, जानिए क्या हुई बात

Uttar Pradesh : पीएम नरेंद्र मोदी से मिले यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, जानिए क्या हुई बात

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और एसबीएसपी (SBSP) के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) नई दिल्ली के दौरे पर रहे। यहां दोनों नेताओं ने नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की।

 

राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करवाने की रखी मांग

ओम प्रकाश राजभर ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा कि मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) राज्यों के लिए प्रमुख विकास पहलों पर चर्चा की। साथ ही सभी के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का कार्यान्वयन, एक देश-एक शिक्षा नीति और राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (Schedule Tribe) श्रेणी में शामिल करवाने की मांग राजभर ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के सामने रखा।

 

ओम प्रकाश राजभर ने अरविंद राजभर के साथ की पीएम मोदी से मुलाकात

राजभर ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर एसबीएसपी के राष्ट्रीय प्रमुख जनरल के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राजभर ने आगे कहा कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के वंचित वर्गों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से सभी के लिए आयुष्मान कार्ड लागू करना, एक देश-एक शिक्षा नीति लाना, का समावेश अनुसूचित जनजाति (एसटी) में राजभर जाति और एक देश-एक चुनाव नीति पर चर्चा की। बता दें इसके साथ ही दोनों नेताओं ने रोहिणी आयोग और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर भी प्रधानमंत्री से चर्चा की।

 

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने भी सभी देशवासियों को नववर्ष (New Year Wishes) की शुभकामनाएं दीं। एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि शुभ वर्ष 2025! यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?