Uttar Pradesh : पीएम नरेंद्र मोदी से मिले यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, जानिए क्या हुई बात
- Neha
- January 1, 2025
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और एसबीएसपी (SBSP) के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) नई दिल्ली के दौरे पर रहे। यहां दोनों नेताओं ने नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की।
राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करवाने की रखी मांग
ओम प्रकाश राजभर ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा कि मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) राज्यों के लिए प्रमुख विकास पहलों पर चर्चा की। साथ ही सभी के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का कार्यान्वयन, एक देश-एक शिक्षा नीति और राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (Schedule Tribe) श्रेणी में शामिल करवाने की मांग राजभर ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के सामने रखा।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रधानमंत्री आवास, नई दिल्ली में सुभासपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मा० डॉ अरविंद राजभर जी के साथ मुलाकात कर नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं।
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) January 1, 2025
इस दौरान उत्तर प्रदेश के वंचित वर्गों, गरीबों, युवाओं और… pic.twitter.com/Rxv4FgGNVb
ओम प्रकाश राजभर ने अरविंद राजभर के साथ की पीएम मोदी से मुलाकात
राजभर ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर एसबीएसपी के राष्ट्रीय प्रमुख जनरल के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राजभर ने आगे कहा कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के वंचित वर्गों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से सभी के लिए आयुष्मान कार्ड लागू करना, एक देश-एक शिक्षा नीति लाना, का समावेश अनुसूचित जनजाति (एसटी) में राजभर जाति और एक देश-एक चुनाव नीति पर चर्चा की। बता दें इसके साथ ही दोनों नेताओं ने रोहिणी आयोग और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर भी प्रधानमंत्री से चर्चा की।
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने भी सभी देशवासियों को नववर्ष (New Year Wishes) की शुभकामनाएं दीं। एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि शुभ वर्ष 2025! यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।
Happy 2025!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
May this year bring everyone new opportunities, success and endless joy. May everybody be blessed with wonderful health and prosperity.
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (535)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (191)
- शहर और राज्य (201)
- दुनिया (223)
- खेल (170)
- धर्म - कर्म (254)
- व्यवसाय (87)
- राजनीति (323)
- हेल्थ (75)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (186)
- हरियाणा (39)
- मध्य प्रदेश (23)
- उत्तर प्रदेश (108)
- दिल्ली (124)
- महाराष्ट्र (77)
- बिहार (33)
- टेक्नोलॉजी (107)
- न्यूज़ (59)
- मौसम (34)
- शिक्षा (45)
- नुस्खे (16)
- राशिफल (97)
- वीडियो (329)
- पंजाब (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..