Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी कोलकाता ईस्टर्न कमांड पहुंचे, कमांडर्स कॉन्फ्रेंस और 16वें सशस्त्र बल सम्मेलन का उद्घाटन किया

PM मोदी कोलकाता ईस्टर्न कमांड पहुंचे, कमांडर्स कॉन्फ्रेंस और 16वें सशस्त्र बल सम्मेलन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता ईस्टर्न कमांड पहुंचे और 16वां सशस्त्र बल सम्मेलन तथा कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूर्वी कमान मुख्यालय में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। इस सम्मेलन में देश की सैन्य और असैन्य नेतृत्व एक साथ मिलकर ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में सुधारों, परिवर्तन और परिचालन तैयारियों पर विचार-विमर्श करेंगे। पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह सम्मेलन सशस्त्र बलों का सर्वोच्च विचार-मंथन मंच है और इसका उद्देश्य भविष्य के लिए आवश्यक सुधारों और रणनीतिक बदलावों पर चर्चा करना है।

 

जानकारी के मुताबिक इस साल के कमांडर्स कॉन्फ्रेंस और 16वें सशस्त्र बल सम्मेलन का मुख्य विषय है ‘सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन’। पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान जोर देकर कहा कि यह सम्मेलन सशस्त्र बलों की संस्थागत सुधारों, तकनीकी आधुनिकीकरण और बहु-क्षेत्रीय परिचालन तैयारियों को मजबूत करने का अवसर है। कोलकाता ईस्टर्न कमांड में आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में यह सम्मेलन देश की सुरक्षा और परिचालन रणनीतियों के महत्व को रेखांकित करता है।

 

पीएम मोदी ने कोलकाता ईस्टर्न कमांड पहुंचने के बाद 16वां सशस्त्र बल सम्मेलन और कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देश की सैन्य तैयारियों और सुधारों पर गंभीर मंथन का अवसर है। सम्मेलन में शामिल शीर्ष अधिकारी भविष्य के लिए बदलाव और तकनीकी आधुनिकीकरण पर विचार करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में यह कमांडर्स कॉन्फ्रेंस ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला सम्मेलन है, जो सशस्त्र बलों की मिशन तत्परता और रणनीतिक सुधारों पर केंद्रित है।

 

कोलकाता ईस्टर्न कमांड में आयोजित इस 16वें सशस्त्र बल सम्मेलन और कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य देश के सैन्य नेतृत्व और नागरिक अधिकारियों के बीच विचारों का आदान-प्रदान करना है। पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद कहा कि इस सम्मेलन से न केवल वर्तमान परिचालन तैयारियों की समीक्षा होगी बल्कि भविष्य में आवश्यक सुधारों और बहु-क्षेत्रीय ऑपरेशनल रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की मौजूदगी में यह सम्मेलन भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अहम साबित होगा।

 

इस साल के कमांडर्स कॉन्फ्रेंस और 16वां सशस्त्र बल सम्मेलन 15 से 17 सितंबर तक चलेगा। पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद सम्मेलन में देश की सुरक्षा और संचालन रणनीतियों, तकनीकी आधुनिकीकरण और सुधारों पर गंभीर चर्चा होगी। कोलकाता ईस्टर्न कमांड में आयोजित यह सम्मेलन सशस्त्र बलों के सर्वोच्च स्तर का विचार-मंथन मंच है, जिसमें पीएम मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी देश की सुरक्षा और सैन्य तत्परता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णयों और सुझावों पर विचार करेंगे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?