
दिल्ली-हरियाणा समेत NCR में गैंगस्टर्स के कई ठिकानों पर छापेमारी, रेड में 380 पुलिसकर्मी शामिल
-
Anjali
- September 15, 2025
दिल्ली-हरियाणा और एनसीआर क्षेत्र में रविवार सुबह से एक बड़े पुलिस ऑपरेशन का दौर जारी है। दिल्ली की द्वारका पुलिस ने गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों की रीढ़ तोड़ने के लिए 25 ठिकानों पर छापेमारी की। इस पुलिस रेड में करीब 380 पुलिसकर्मी शामिल हैं और अभियान दिल्ली में 19 तथा हरियाणा में 6 स्थानों पर चलाया गया। पुलिस का मकसद गैंगस्टर रैकेट को ध्वस्त करना और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना है।
गैंगस्टरों और उनके ठिकानों पर बड़ा अभियान
दिल्ली-हरियाणा में चल रही इस छापेमारी में द्वारका जिले की पुलिस ने कई कुख्यात गैंगस्टरों के ठिकानों को निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक करीब 25 टीमों ने मिलकर 25 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस पुलिस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक्स सेल के अधिकारी भी शामिल रहे। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान गैंगस्टर्स और उनके सहयोगियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए शुरू किया गया है।
बरामदगी: नकदी, हथियार और लग्जरी कारें
पुलिस रेड के दौरान कई महत्वपूर्ण वस्तुएं बरामद हुई हैं। कपिल सांगवान उर्फ नंदू के फाइनेंसर के घर से 34.75 लाख रुपये नकद, 50 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और कई हथियार जब्त किए गए। इसमें 8 देसी और अत्याधुनिक पिस्तौल, 29 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन शामिल हैं। इसके अलावा बुलेटप्रूफ वाहन, मर्सडीज और ऑडी जैसी लग्जरी कारें भी पुलिस ने कब्जे में लीं। इस पुलिस रेड ने गैंगस्टर रैकेट को बड़ा झटका दिया है।
गिरफ्तार अपराधी और हिरासत में लिए गए लोग
जानकारी के मुताबिक इस पुलिस ऑपरेशन में कुल 26 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 6 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ये अपराधी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग और विक्की टक्कर गैंग से जुड़े हैं। गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
- पवन उर्फ प्रिंस (18) – नंदू गैंग का शूटर, राज मंदिर स्टोर और छावला में हुई फायरिंग मामलों में शामिल।
- हिमांशु उर्फ मच्छी (24) – विक्की टक्कर गैंग का सदस्य, 7 मुकदमे दर्ज।
- प्रशांत (32) – नंदू गैंग का शूटर, 11 मामले दर्ज।
- राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत (25) – विक्की टक्कर गैंग सहयोगी, 20 मामले दर्ज।
- अंकित ढींगरा उर्फ नोनी (34) – नंदू गैंग का सदस्य, 10 मामले दर्ज।
- प्रवीण उर्फ डॉक्टर (35) – 25 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल।
बाकी 20 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।
विदेशी कनेक्शन की जांच
पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान गैंगस्टरों के विदेशी संपर्क की जांच के लिए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन गैंगस्टर रैकेट की जड़ तक पहुंचने और विदेशी नेटवर्क की पहचान करने के लिए अहम कदम है।
पुलिस टीम और ऑपरेशन की रूपरेखा
इस बड़े पुलिस ऑपरेशन का नेतृत्व द्वारका के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह और ACP रामअवतार ने किया। करीब 25 टीमों में कुल 380 पुलिसकर्मी शामिल थे। इन टीमों ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के 25 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। ऑपरेशन का उद्देश्य न केवल गैंगस्टर्स की सक्रियता रोकना, बल्कि उनके आर्थिक और आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है।
बरामद सामान की सूची
- 5 देसी पिस्तौल, 1 अत्याधुनिक पिस्तौल
- 16 जिंदा कारतूस
- 34.75 लाख नकद
- 50 लाख से अधिक के आभूषण
- बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर और ऑडी, मर्सडीज जैसी लग्जरी कारें
- वॉकी-टॉकी, लैपटॉप, आईपैड, नकदी गिनने की मशीन
- 02 पिस्तौल + 13 जिंदा कारतूस + 03 मैगजीन
पुलिस का कहना है कि यह पुलिस रेड केवल शुरुआत है और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2140)
- अपराध (149)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (879)
- खेल (386)
- धर्म - कर्म (650)
- व्यवसाय (183)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (502)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (263)
- महाराष्ट्र (175)
- बिहार (197)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (381)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (56)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..